Rajasthan

Sikar Ground Report | Sikar Traffic Issues | Diwali Festival Chaos | City Road Condition | Traders Complaint | Traffic Management | Festival Disruption

Last Updated:October 20, 2025, 10:49 IST

Ground Report: दिवाली के त्यौहार पर सीकर शहर का दृश्य व्यापारियों के मुताबिक बदरंग रहा. शहर में यातायात व्यवस्था पूरी तरह खस्ताहाल थी, जिससे आम लोगों और दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ा. व्यापारियों ने प्रशासन से तत्काल सुधार की मांग की है, ताकि आगामी त्योहारों में बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित हो सके.

सीकर. दिवाली के त्यौहार पर सीकर शहर बदरंग हो रखा है. यहां शहर की टूटी सड़कें, बंद रास्ते और खस्ताहाल यातायात व्यवस्था से लोग परेशान है. आज धनतेरस से दीपावली का पर्व शुरू हो चुका है लेकिन प्रशासन व नगर परिषद की लापरवाही से अब तक ना तो शहर की सड़कें सुधर पाई है और ना ही यातायात व्यवस्था. आलम ये है कि दिवाली पर उमड़ती भीड़ के बीच शहर के हृदयस्थल सूरजपोल गेट से घंटाघर का रास्ता ही कई दिनों से बंद पड़ा है. यहीं, हालत खटीकन प्याऊ के सामने वाली रॉड का है.

सराफा कारोबार के लिए प्रसिद्ध चिरंजी पनवाड़ी की गली में लोगों को गड्‌ढों से भरे रास्ते पर गुजरना पड़ रहा है. उस पर जगह-जगह बीच रास्ते में बेतरतीब ढंग से लगे हाथ ठेले और बंद रास्ते जाम का दंश और बढ़ा रहे हैं. ऐसे में व्यापारियों व आमजन में प्रशासन व परिषद की कार्यप्रणाली के खिलाफ आक्रोश उबाल पर है.

सड़क निर्माण कार्य के चलते रास्ते बंदआम लोगों की इस समस्या को जानने लोकल 18 की टीम ग्राउंड पर गई तो पता चला शहर में निर्माण कार्यों के चलते कई रास्ते बंद पड़े हैं. सूरजपोल गेट के पास सड़क निर्माण के चलते कई दिनों से यातायात बंद है. राणीसती से सांवली तक का एक तरफ का मार्ग भी महीनों से टूटा होने के बाद अब बंद पड़ा है. इसके अलावा सीकर की फेमस बालूराम कंपाउडर की गली का रास्ता बंद होने से जयपुर रोड पर भी जाम की समस्या बढ़ती जा रही है. इसी तरह नवलगढ़ पुलिया के कार्य के चलते कई जगहों पर भी सड़क निर्माण कार्य के चलते रास्ते बंद होने से आमजन की परेशानी बढ़ी हुई है.

दिवाली पर मुख्य बाजार के खस्ताहाल शहर में बेतरतीब खड़े हो रहे वाहनों व ठेलों के अतिक्रमण ने भी यातायात व्यवस्था को पूरी तरह खस्ताहाल कर रखा है. घंटाघर से गणेशजी के मंदिर होते हुए मोचीवाड़ा, तबेला बाजार, कोतवाली रोड सहित कई जगहों पर इस अतिक्रमण ने राहगिरों का चलना तक मुहाल कर रखा है. शहर में चिरंजी पनवाड़ी की गली, बजाज रोड, सांवली रोड, पिपराली रोड व नवलगढ़ रोड के अलावा कई गली मोहल्लों की सड़कें अब भी उखड़ी हुई पड़ी है. राधाकिशनपुरा व पुरोहितजी की ढाणी में तो लोगों गड्‌ढ़ों के बीच कीचड़ व गंदगी भरे रास्तों से गुजरना पड़ रहा है. रास्तों व अतिक्रमण की परेशानी के साथ शहरवासियों को बिजली कटौती की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है.

आम लोग परेशान ग्राउंड रिपोर्ट के अनुसार लोकल 18 से बात करते हुए व्यापारी दिनेश जाखड़ ने बताया कि सीकर में निर्माण कार्यों के नाम पर सड़कें खोदकर अधूरी छोड़ दी गई हैं. कहीं पाइप लाइन डालने का काम रुका हुआ है, तो कहीं सीवरेज की खुदाई महीनों से खुले गड्‌ढों में तब्दील हो चुकी है. इससे बड़ी विडंबना क्या होगी कि दिवाली जैसे सबसे बड़े त्योहार पर भी प्रशासन आमजन को कोई सुविधा नहीं दे पा रहा.

इसके अलावा स्थानीय निवासी राहुल टांक ने भी बताया कि धनतेरस पर सीकर के सभी मार्केट में हजारों लोग खरीदारी के लिए आते हैं. लेकिन इस बार बाजार पहुंचना ही सबसे बड़ी चुनौती बन गया है. जगह-जगह टूटी सड़कें, बेढंगपने से लगे तेलों और वाहनों के अतिक्रमण ने सड़कों को संकरा कर दिया है. रही सही कसर बंद रास्ते कर देते हैं. लोगों के लिए चलना ही मुश्किल हो रहा है.

इसके अलावा एक और व्यापारी ने बताया कि दिवाली के पर्व का माहौल शहर की खुदाई व खराब यातायात व्यवस्था ने पूरा बिगाड़ दिया है. ना तो जिम्मेदार विभागों में तालमेल दिखता है और ना ही कुछ करने की इच्छा शक्ति. त्योहारी रौनक अब धूल और जाम में खोती जा रही है.

Jagriti Dubey

With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें

With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें

Location :

Sikar,Rajasthan

First Published :

October 20, 2025, 10:49 IST

homerajasthan

Ground Report: धूल और जाम में शहर धुंधला…दिवाली पर सीकर का ट्रैफिक मेला

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj