ऋषि कपूर-माधुरी दीक्षित के हमशक्ल ने रीक्रिएट किया ‘प्रेम ग्रंथ’ का गाना, केमिस्ट्री देख फटी रह जाएं

ऋषि कपूर-माधुरी दीक्षित के हमशक्ल ने रीक्रिएट किया ‘प्रेम ग्रंथ’ का गाना, केमिस्ट्री देख फटी रह जाएंगी आंखें
अब तक इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार हैं, जिनके हमशक्ल हमने सोशल मीडिया पर देखे हैं. लेकिन ऋषि कपूर और माधुरी के कार्बन कॉपी ये दोनों तो एक्टिंग भी उनके जैसी ही करते हैं. दोनों की केमिस्ट्री देख लगेगा ही नहीं कि ऋषि और माधुरी नहीं गाने में ये दोनों हैं. वैसे तो दोनों सुपरस्टार ने करियर में तमाम सुपरहिट फिल्में और गाने दिए हैं. लेकिन इस गाने में उनकी जोड़ी काफी अच्छी लगी थी. ऋषि कपूर और माधुरी की फिल्म प्रेम ग्रंथ के गाने पर एक फैन ने गाना रीक्रिएट किया है. जहां लड़की ने माधुरी दीक्षित को तो फैन ने ऋषि कपूर बनकर डांस कर रहा है. इन्हें देख फैंस भी यकीन नहीं कर पा रहे हैं. प्रेम ग्रंथ का ये गाना दोनों पर एकदम फिट बैठता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
ऋषि कपूर-माधुरी दीक्षित के हमशक्ल ने रीक्रिएट किया ‘प्रेम ग्रंथ’ का गाना, केमिस्ट्री देख फटी रह जाएंगी आंखें