Diwali 2025 | Lakshmi blessing | 2 rupees trick | auspicious tips | Diwali rituals | wealth and prosperity | Diwali puja tips

Last Updated:October 20, 2025, 12:15 IST
Diwali Puja Tips: दीवाली में सिर्फ 2 रुपये की एक चीज से मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त की जा सकती है. पंडितों और विशेषज्ञों के अनुसार, यह सरल उपाय घर में धन, सुख और समृद्धि लाता है. यह छोटा सा उपाय त्योहार की खुशियों को और भी बढ़ा देता है.
राजस्थान में दीपावली की रात घर-आंगन दीपों से जगमगा उठते हैं. हर घर में मां लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा के बाद वातावरण में भक्ति और खुशियों की लहर दौड़ जाती है. इसी शुभ रात की एक अनोखी रस्म है गमले में धनिया डालना. यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है और हर घर में इसे बड़े आदर से निभाया जाता है. माना जाता है कि इस रात का हर दीपक घर में खुशहाली लाता है.
पूजन के बाद मिट्टी के छोटे गमले में 2 रुपये का धनिया दाना डालने की रस्म निभाई जाती है. माना जाता है कि जैसे-जैसे ये बीज अंकुरित होते हैं, वैसे-वैसे घर में समृद्धि और सौभाग्य का प्रसार होता है. यह कर्म देवी लक्ष्मी के प्रति कृतज्ञता और आस्था का प्रतीक है. गमले में डाला गया हर बीज नई उम्मीदों का संदेश देता है.
धनिया’ शब्द ही ‘धन’ से जुड़ा है. आयुर्वेद और ज्योतिष दोनों में इसे शुभ और समृद्धि देने वाला बताया गया है. इसी वजह से दीपावली पर इसे आने वाले वर्ष में शुभ फल की कामना के रूप में माना जाता है. कहते हैं धनिया का अंकुरण घर की उन्नति का शुभ संकेत होता है. यही कारण है कि इसे “छोटा बीज, बड़ा सौभाग्य” कहा जाता है.
मिट्टी धरती मां का प्रतीक मानी जाती है, और उसमें डाला गया बीज नई शुरुआत का संकेत देता है. जब धनिया का बीज अंकुरित होता है, तो यह समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा के बढ़ने का प्रतीक बन जाता है. मिट्टी और बीज का यह संगम जीवन के संतुलन को दर्शाता है. हर अंकुर में भविष्य की नई संभावना छिपी होती है.
अगले दिन प्रातः काल धनिया गमले में जल अर्पित करने की परंपरा होती है. ऐसा करने से घर में अन्न, धन और सुख की कमी नहीं रहती. इसे मां लक्ष्मी की कृपा को स्थायी बनाए रखने का उपाय भी माना जाता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 20, 2025, 12:15 IST
homelifestyle
दिवाली में 2 रुपये की चीज से धन और खुशहाली लाएं, यह उपाय बदल देगा त्यौहार