Dungarpur News । Dungarpur Latest News । Dungarpur Crime News । डूंगरपुर ताजा समाचार

Last Updated:October 20, 2025, 13:10 IST
Dungarpur News : डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना इलाके में हत्या के मामले से आक्रोशित हुई भीड़ ने आरोपी के घर पर धावा बोल दिया. उग्र भीड़ ने मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी धक्का मुक्की की. पथराव में थानेदार के कान पर चोट लगने से खून बहने लग गया. पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया था. लेकिन एक को भीड़ छुड़वाकर ले गई. वारदात के बाद गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है. आक्रोशित भीड़ पुलिस के साथ भी धक्का मुक्की कर डाली.
डूंगरपुर. डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना इलाके के गरड़ा गांव में एक युवक की मौत के 89 दिन बाद उसके परिजनों ने कथित आरोपी के घर पर चढ़ोतरा (हमला) कर दिया. आक्रोशित भीड़ ने आरोपी के घर पर पथराव कर दिया. हमले से घबराई आरोपी के परिवार की महिलाओं ने जैसे-तैसे छिपकर अपनी जान बचाई. हमले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को भी भीड़ ने रोक लिया. हालांकि पुलिस ने मौके से 2 हमलावरों को पकड़ लिया था. वह हमलावरों को पकड़कर ले जाने लगी तो उनके साथियों ने पुलिस के साथ धक्का मुक्की की. इस दौरान थानेदार के कान पर भी चोट आई. इससे उनके कान में खून निकल आया. हमलावर 1 आरोपी को छुड़ाकर ले गए. जबकि एक आरोपी को पुलिस पकड़कर थाने ले आई.
दोवड़ा थानाधिकारी भंवरसिंह ने बताया कि गरड़ा गांव के नई बस्ती में 23 जुलाई को गोविंद अहारी (17) का शव गांव में ही एक पेड़ पर फंदे पर लटका हुआ मिला था. इसके बाद से मृतक युवक के परिजन गांव के ही कमलेश कटारा और उसके परिवार पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगा रहे थे. इसी बात को लेकर रविवार रात को मृतक गोविंद के पिता मोहन अहारी, चाचा पन्ना अहारी और अन्य लोगों ने इकट्ठे होकर आरोपी कमलेश के घर पर हमला कर दिया.
महिलाओं और लोगों ने पुलिस को रोक लियाहमलावरों ने पथराव करते हुए आरोपी के घर में जमकर तोड़फोड़ की. इस पर कमलेश के घर की महिलाओं ने दरवाजे बंद कर लिए और किसी तरह से छिपकर अपनी जान बचाई. घर के सभी पुरुष अहमदाबाद में मजदूरी करने गए हुए थे. सूचना पर दोवड़ा थानाधिकारी भंवरसिंह पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हमलवार मोहन अहारी ओर उसके भाई पन्ना अहारी को पकड़ लिया. लेकिन महिलाओं और लोगों ने पुलिस को रोक लिया.
एक हमलावर को भीड़ छुड़वाकर ले गईहमलावरों ने पुलिस के साथ धक्का मुक्की की और वे उनके साथ मारपीट पर उतर आए. इस दौरान पत्थर लगने से थानाधिकारी भंवर सिंह के कान से खून निकल आया. भीड़ हमलावर पन्ना को छुड़वाकर ले गई. इसके बाद पुलिस भी मौके से खुद को बचाते हुए हमलावर मोहन को पकड़कर थाने लाई. हालात को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. थानाधिकारी ने बताया कि इस मामले में बदले की भावना से चढ़ोतरा करने और तोड़फोड़ करने का केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. मौके पर अभी शांति बनी हुई है.
यह था मामलादरअसल 23 जुलाई को गरड़ा नई बस्ती निवासी गोविंद अहारी का शव गांव में ही एक पेड़ से लटका हुआ मिला था. परिवार के लोगो ने इस मामले में गांव के ही एक परिवार पर हत्या का शक जताया था. इसे लेकर थाने में रिपोर्ट दी गई थी. मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने पर परिवार के लोगों ने कलेक्टर और एसपी को भी ज्ञापन सौंपे थे. उसके बाद आक्रोशित होकर रविवार रात को बदले की भावना से वारदात को अंजाम दिया गया.
Sandeep Rathore
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर… और पढ़ें
Location :
Dungarpur,Dungarpur,Rajasthan
First Published :
October 20, 2025, 12:51 IST
homerajasthan
बेटे की मौत का बदला लेने के लिए छोटी दीवाली पर भीड़ टूट पड़ी आरोपी घर पर