पर्थ में मिली हार और गिल की गलत गेम प्लान पर क्या बोले अर्शदीप सिंह? – हिंदी

VIDEO: पर्थ में मिली हार और गिल की गलत गेम प्लान पर क्या बोले अर्शदीप सिंह?
नई दिल्ली. बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज शुभमन गिल की सीमित ओवरों की कप्तानी शैली से बिल्कुल परिचित नहीं हैं, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि यह युवा कप्तान अपने पूर्ववर्तियों कोहली और रोहित शर्मा की तरह गेंदबाजों का कप्तान बनेगा. अर्शदीप ने कहा,मैंने बहुत कम वनडे खेले हैं, इसलिए मैं अभी तक अंतर नहीं बता सकता. मैं कहूंगा कि दोनों (विराट और रोहित शर्मा) ही गेंदबाजों के अच्छे कप्तान थे. उन्होंने कहा,गिल ने हमारी हर योजना का समर्थन किया. उन्होंने (गिल) अपनी योजनाओं के अनुसार खुलकर गेंदबाजी. करो और बस उस पल का आनंद लो. अर्शदीप आयु स्तर के क्रिकेट में पंजाब के लिए गिल के साथ ड्रेसिंग रूम साझा कर चुके है. उन्होंने कहा,हमें पता था कि हमारे पास ज्यादा रन नहीं हैं, लेकिन हम बस अपनी क्षमता दिखाना चाहते थे, यही उनका संदेश था.
homevideos
VIDEO: पर्थ में मिली हार और गिल की गलत गेम प्लान पर क्या बोले अर्शदीप सिंह?