Entertainment
घोड़ी चढ़कर बारात लेकर पहुंचीं रेखा, सकपका गए विनोद मेहरा, ये है 38 साल पुराना हिट गाना

रेखा और विनोद मेहरा की जोड़ी ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन दोनों काफी पसंद की गई. दोनों के बीच कभी खास रिश्ता भी हुआ करता था. खैर फिर ये रिश्ता बिखर गया. मगर आज भी दोनों की सुपरहिट फिल्में गवाह है कि दोनों को लोगों ने कितना पसंद किया है. विनोद मेहरा के साथ रेखा की साल 1987 में एक फिल्म आई थी प्यार की जीत. जिसमें बड़ा ही मजेदार गाना था जो सुपरहिट ट्रैक रहा. 38 साल पुराने गाने में रेखा खुद घोड़ी चढ़कर बारात लेकर लड़के के घर पहुंच जाती है. इस गाने का नाम है दूल्हेराजा देख. इस गाने में वह पिंक कॉस्ट्यूम में काफी प्यारी लग रही हैं तो विनोद मेहरा भी नजर आ रहे हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
घोड़ी चढ़कर बारात लेकर पहुंचीं रेखा, सकपका गए विनोद मेहरा, ये है हिट गाना