Pets Tips: ये है वो 5 डॉग ब्रीड्स जो आपके परिवार के लिए हैं परफेक्ट और बजट में फिट, बच्चों को भी आएंगे खुब पसंद

Last Updated:October 20, 2025, 15:44 IST
Pets Tips: अगर आप भी अपने घर में एक प्यारा, वफादार और कम खर्च में पालने लायक पालतू कुत्ता लाना चाहते हैं, तो ये लेख आपके लिए है. इसमें हम बता रहे हैं कुछ ऐसी डॉग ब्रीड्स के बारे में जो न केवल परिवार के साथ घुल-मिल जाती हैं, बल्कि घर की सुरक्षा भी बखूबी करती हैं और जिनकी देखभाल करना भी आसान है.
आज के समय में हर कोई चाहता है कि घर में एक ऐसा पालतू कुत्ता हो जो परिवार का सदस्य बन जाए, घर की सुरक्षा भी करे और ज्यादा खर्च भी न आए. हालांकि कई लोग कुत्ता पालने से इसलिए बचते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि इसमें रोजाना का खर्च बहुत होता है. लेकिन हकीकत यह है कि कुछ ऐसी डॉग ब्रीड्स भी हैं जो कम बजट में आसानी से पाली जा सकती हैं और परिवार के साथ बेहद घुल-मिल जाती हैं.
इंडियन परिया डॉग यह भारत की देसी नस्ल है जिसे सबसे समझदार और लो-मेंटेनेंस डॉग माना जाता है. इंडियन परिया डॉग की खासियत यह है कि यह किसी भी मौसम में आसानी से एडजस्ट हो जाता है न तो इसे खास खाना चाहिए, न ही महंगे ग्रूमिंग प्रोडक्ट्स. यह घर की सुरक्षा भी बखूबी करता है और बच्चों के साथ बेहद प्यार से पेश आता है.
अगर आप छोटे घर या फ्लैट में रहते हैं तो पग आपके लिए सबसे सही विकल्प है, इसका आकार छोटा होता है, यह ज्यादा नहीं खाता और देखभाल में भी आसान है. पग स्वभाव से काफी फ्रेंडली और बच्चों के साथ खेलने वाला डॉग है. इसे रोजाना थोड़ी वॉक और साफ-सफाई की जरूरत होती है, बस इतना काफी है इसे खुश रखने के लिए.
बीगल दिखने में प्यारा और स्वभाव से बेहद चंचल होता है, यह ज्यादा शोर नहीं मचाता और परिवार के हर सदस्य से जल्दी जुड़ जाता है. इसका रखरखाव आसान है, बस समय-समय पर नहलाना और ब्रश करना जरूरी होता है. अगर घर में बच्चे हैं तो बीगल उनके लिए बहुत अच्छा साथी साबित होता है.
लैब्राडोर फैमिली डॉग्स में सबसे ज्यादा लोकप्रिय नस्ल है. यह वफादार, समझदार और बच्चों से बेहद स्नेह रखने वाला डॉग होता है. हालांकि इसकी डाइट थोड़ी ज्यादा हो सकती है, लेकिन बाकी देखभाल बहुत आसान है, यह गार्डिंग और फ्रेंडशिप दोनों में परफेक्ट है.
छोटे पैरों वाला यह कुत्ता दिखने में जितना मजेदार है, उतना ही आसान इसे पालना भी है. यह घर के माहौल में जल्दी एडजस्ट हो जाता है और ज्यादा स्पेस की जरूरत नहीं होती. इसकी खुराक कम होती है और इसे महंगी देखभाल की आवश्यकता नहीं पड़ती.
First Published :
October 20, 2025, 15:44 IST
homerajasthan
जानिए कम बजट में इंडियन परिया, पग, बीगल, लैब्राडोर पालने के फायदे