सलमान खान के बलूचिस्तान बयान पर ट्रोलिंग, वीडियो हुआ वायरल

Last Updated:October 20, 2025, 14:34 IST
सलमान खान ने जॉय फोरम 2025 में बलूचिस्तान, अफगानिस्तान और पाकिस्तान का जिक्र किया, जिससे सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हुआ और ट्रोलिंग शुरू हो गई.
ख़बरें फटाफट
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अपने एक बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं. इस बयान के चलते उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा. हाल में ही सलमान खान जॉय फोरम 2025 कार्यक्रम के लिए सउदी अरब पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बलूचिस्तान को लेकर कुछ ऐसा कहा जिसके बाद इंटरनेट पर उनका बयान छा गया और उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा.
सोशल मीडिया पर सलमान खान का वीडियो भी वायरल हुआ. जिसमें वह अपनी बात रखते नजर आए. मगर इसी वीडियो को लेकर उन्हें लोगों की खरी खरी सुननी भी पड़ी तो कुछ तो खुश भी हो गए. इस क्लिप में वह कहते हैं, ‘बलूचिस्तान, अफगानिस्तान और पाकिस्तान…’.
क्यों ट्रोल हुए सलमान खानसलमान खान ने रियाद में हुए कार्यक्रम में मध्य पूर्व में काम कर रहे प्रवासी समुदाय का जिक्र करते हैं. इस दौरान उन्होंने बलूचिस्तान और पाकिस्तान का अलग अलग उल्लेख किया. वह कहते हैं कि हमारे देश में अलग अलग देशों से लोग आए हैं. बलूचिस्तान के लोग, अफगानिस्तान के लोग और पाकिस्तान के लोग भी.
I don’t know if it was slip of tongue, but this is amazing! Salman Khan separates “people of Balochistan” from “people of Pakistan” .
pic.twitter.com/dFNKOBKoEz