करौली में दिवाली पर युवक की हत्या कर शव पेड़ पर टांगा! ग्रामीणों के पैरों तले से खिसकी जमीन, मच गया भारी बवाल

Last Updated:October 20, 2025, 17:54 IST
Karauli News: करौली के बहादुरपुर में सुमरन मीणा का शव पेड़ से लटका मिला. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई. मामचारी थाना पुलिस जांच में जुटी है, एफएसएल और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.
धर्मेंन्द्र कुमार शर्मा/करौली. बहादुरपुर क्षेत्र में सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. यह घटना मामचारी थाना क्षेत्र के पार्वती वाले हनुमानजी मंदिर के पास की है. मृतक की पहचान करई चूरीयाकी गांव निवासी 25 वर्षीय सुमरन मीणा पुत्र भरतू मीणा के रूप में हुई है. शव को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए.
सूचना मिलते ही मामचारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी में ले लिया. पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया. प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है और हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता.
परिजनों ने जताई हत्या की आशंकापरिजनों ने घटना को आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या करार दिया है. मृतक के भाई शिवराज मीणा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि सोमवार सुबह एक दूध सप्लाई करने वाले व्यक्ति ने फोन पर सूचना दी थी कि उसके भाई सुमरन का शव पेड़ से लटका हुआ है. जब परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि शव के पैर जमीन को छू रहे थे. इससे परिजनों को शक हुआ कि किसी ने सुमरन की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की है.
शादी के एक साल बाद ही उजड़ गया घरपरिजनों के अनुसार सुमरन दक्षिण भारत में मार्बल फिटिंग का काम करता था. उसकी शादी एक साल पहले ही हुई थी और एक माह पूर्व ही उसके घर पुत्र का जन्म हुआ था. दो दिन पहले वह सपोटरा क्षेत्र में अपनी बुआ के घर गया था और वहां से लौट तो आया, लेकिन घर नहीं पहुंचा. इसके बाद उसकी मौत की खबर मिली. यह बात परिवार के लिए और भी दर्दनाक थी कि जिस बेटे के घर खुशियों का माहौल था, अब वहां मातम छा गया है.
पुलिस ने शुरू की जांचघटना की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और पुलिस से मामले का खुलासा करने की मांग की. परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस जल्द से जल्द जांच पूरी कर दोषियों को गिरफ्तार करे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. थाना अधिकारी शैतान सिंह के अनुसार एफएसएल रिपोर्ट और पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट होगा कि मामला आत्महत्या का है या हत्या का. फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Karauli,Rajasthan
First Published :
October 20, 2025, 17:54 IST
homerajasthan
दिवाली पर हत्या कर शव पेड़ पर टांगा… ग्रामीणों के पैरों तले से खिसकी जमीन!