Bhiwadi traffic plan | Diwali 2025 traffic | Market traffic tips | Safe driving | Bhiwadi city traffic

भीलवाड़ा: दिवाली को लेकर अगर कोई समस्या बाजार में सबसे पहले दिखाई देती है तो वह गाड़ी चलाने या फिर अपनी गाड़ी को सही जगह पर पार्क करने को लेकर आती है हमेशा पार्किंग और ट्रैफिक को लेकर लोगों को परेशान होना पड़ता है इसको लेकर भीलवाड़ा का ट्रैफिक और जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है औरदीपावली के त्यौहार को देखते हुए भीलवाड़ा पुलिस प्रशासन ने शहर में बढ़ने वाली भीड़ और बाजारों में होने वाली रौनक को ध्यान में रखते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारू और सुरक्षित बनाए रखने के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया है. जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर इस वर्ष 20 और 21 अक्टूबर 2025 को दीपावली के अवसर पर शहर के प्रमुख बाजारों में एकतरफा यातायात व्यवस्था, पार्किंग स्थल और वाहन निषिद्ध क्षेत्र निर्धारित किए गए हैं.
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे यातायात पुलिस द्वारा जारी निर्देशों की शत-प्रतिशत पालना करें ताकि सभी को सहज और सुरक्षित यातायात सुविधा मिल सके.
इस व्यवस्था के तहत दुपहिया वाहन चालकों को अपने वाहन केवल सफेद लाइन के अंदर पार्क करने की अनुमति दी गई है, जबकि चौपहिया वाहन चालकों को सड़क पर कहीं भी वाहन खड़ा करने की मनाही रहेगी. पेयजल आपूर्ति करने वाले टेम्पो और अन्य लोडिंग वाहनों को केवल सुबह 9 बजे तक ही बाजार क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति होगी, उसके बाद इनका प्रवेश निषिद्ध रहेगा. यह निर्णय दीपावली के दौरान बढ़ने वाले बाजार के दबाव और जाम की स्थिति से राहत दिलाने के उद्देश्य से लिया गया है.
यहां पर किया वनवे ट्रैफिक एकतरफा यातायात व्यवस्था के अंतर्गत मुरली विलास-टी पाईट, छीपा बिल्डिंग लोकजीवन से आजाद चौक, गर्ग पेट्रोल पंप वन वे, सीतारामजी की बावड़ी, फ्रेंड्स मेडिकल के पास सेवा सदन रोड, भंमगज चौराहा/भोपाल क्लब, नगर परिषद चौराहा और कोतवाली चौराहा मार्गों को वन-वे घोषित किया गया है. इन मार्गों पर विपरीत दिशा से वाहन प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा.
इस लोकेशन पर करें पार्किंगपार्किंग की सुविधा के लिए शहर में कुल 12 स्थान निर्धारित किए गए हैं, जिनमें चित्रकुटधाम नगर परिषद के पास, राजकीय पशु चिकित्सालय के पास, हरिसेवाधाम के पीछे, आजाद चौक, रेलवे स्टेशन परिसर, स्टेशन चौराया मस्जिद के पास, महात्मा गांधी अस्पताल परिसर, भोपाल क्लब, अरबन कॉपरेटिव बैंक के सामने, नगर परिषद के अंदर, मुरली विलास रोड से राजेन्द्र मार्ग से कोतवाली तक (दक्षिण दिशा में) और लक्ष्मीनारायण मंदिर रोड (दक्षिण दिशा में) शामिल हैं. इन स्थानों पर नागरिक अपने चौपहिया व दुपहिया वाहन सुरक्षित रूप से पार्क कर सकेंगे.
इन क्षेत्रों में वाहनों का बेनइसी प्रकार वाहन निषिद्ध क्षेत्र भी तय किए गए हैं जो केवल दीपावली पर्व के दौरान प्रभावी रहेंगे. इनमें मुरली विलास रोड से बाजार नं. 2, स्टेशन रोड सिटी कंट्रोल के सामने से सदर बाजार, मशीनरी मार्केट से आजाद चौक मार्ग पर ब्यावर वाला हलवाई की गली, बाजार नं. 3 लोहिया मार्केट गली, नानक की दुकान वाले गेट से गोल प्याऊ मार्ग, छीपा बिल्डिंग से गोल प्याऊ, सूचना केंद्र से आजाद चौक, सेवा सदन से सूचना केंद्र मार्ग, अस्पताल मुख्य द्वार से गांधी मार्केट, लक्ष्मीनारायण मंदिर मार्ग की गली, हेड पोस्ट ऑफिस से गोल प्याऊ, एलआईसी ऑफिस से सुभाष मार्केट, आरएसईबी कार्यालय से इंदिरा सर्कल तथा बड़ौदा बैंक से सुभाष मार्केट मार्ग शामिल हैं.