उदयपुर, जयपुर, पुष्कर में जश्न की खासियत.

Last Updated:October 20, 2025, 19:01 IST
दिवाली के मौके पर झीलों की नगरी उदयपुर रोशनी और सांस्कृतिक उल्लास से जगमगा उठती है. स्टे विस्टा की टॉप 10 दिवाली डेस्टिनेशन सूची में पांचवें स्थान पर रहे उदयपुर में पिछोला झील से लेकर सिटी पैलेस तक हर कोना दीपों से रोशन होता है. लाखों सैलानियों की मौजूदगी, पारंपरिक बाजारों की रौनक और आतिशबाजी का नजारा इसे देश के सबसे खास उत्सव स्थलों में बदल देता है.
दीपावली का त्योहार नजदीक आते ही पूरे देश में रौनक छा गई है. इस बार ट्रेवल पोर्टल स्टे विस्टा ने देश के उन 10 शहरों की सूची जारी की है, जहां दिवाली का जश्न देखने लायक होता है. इस सूची में राजस्थान के तीन शहरों ने अपनी जगह बनाई है जिसमें जयपुर दूसरे, उदयपुर पांचवें और पुष्कर नौवें स्थान पर रहा है.
स्टे विस्टा ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि झीलों और महलों के लिए मशहूर उदयपुर दीपावली के दौरान अपनी अनोखी चमक बिखेरता है. पिछोला झील के किनारे दीपों की लौ और आतिशबाजी का रंगीन नजारा यहां आने वाले हर पर्यटक को मंत्रमुग्ध कर देता है. इसी कारण उदयपुर देश के टॉप दिवाली डेस्टिनेशन में शामिल हुआ है.
दीपावली के मौके पर लेकसिटी पूरी तरह रोशनी में नहाई रहती है. हर साल यहां लाखों की संख्या में सैलानी पहुंचते हैं. ओल्ड सिटी से लेकर फतेहसागर, सहेलियों की बाड़ी और सिटी पैलेस तक हर जगह झिलमिल रोशनी और सजावट देखने को मिलती है. स्थानीय बाजारों में चांदी के दीए, हस्तनिर्मित सजावटी सामान और पारंपरिक मिठाइयों की खरीददारी करते लोगों से रौनक और बढ़ जाती है.
पर्यटन विभाग के अनुसार दीपावली सप्ताह में उदयपुर में पर्यटन अपने चरम पर पहुंच जाता है. इस दौरान करीब 50 हजार से लेकर 1 लाख तक पर्यटक शहर घूमने आते हैं. इनमें से सबसे अधिक संख्या गुजराती पर्यटकों की होती है, जो नाथद्वारा में श्रीनाथजी के दर्शन करने के बाद उदयपुर और आस-पास के स्थलों का भ्रमण करते हैं.
स्टे विस्टा द्वारा जारी टॉप 10 लिस्ट में पहले स्थान पर वाराणसी है, जो अपने घाटों पर दीपों के सागर के लिए प्रसिद्ध है. दूसरे नंबर पर गुलाबी नगरी जयपुर को जगह मिली, जहां जगमगाते किले और हवेलियां त्योहार की भव्यता में चार चांद लगाते हैं.अयोध्या तीसरे और अमृतसर चौथे स्थान पर रहे हैं, जबकि उदयपुर पांचवें नंबर पर है, जहां झीलों पर दीपावली का प्रतिबिंब अनोखा दृश्य प्रस्तुत करता है.
इसके बाद की सूची में दिल्ली, कोलकाता, गोवा, पुष्कर और मदुरई जैसे शहर शामिल हैं. जहां दिल्ली की दीपावली परंपरा और बाजारों का संगम पेश करती है, वहीं गोवा में समुद्र तटों पर आतिशबाजी और दीपों की सजावट पर्यटकों को आकर्षित करती है.पुष्कर दिवाली के बाद ऊंट मेले के लिए प्रसिद्ध है, जबकि मदुरई में दक्षिण भारतीय परंपराओं के साथ त्योहार का उल्लास देखने को मिलता है.
उदयपुर की खासियत यह है कि यहां दिवाली केवल रोशनी का त्योहार नहीं, बल्कि संस्कृति, कला और अध्यात्म का संगम भी है.झीलों में तैरते दीए, सजावट से सजे मंदिर और शहरवासियों का उल्लास इसे देश के सबसे आकर्षक दिवाली डेस्टिनेशन में शामिल करता है. यही कारण है कि हर साल यहां दीपावली के दौरान “रोशनी के झरनों” की यह लेकसिटी देशभर में खास पहचान बना रही है.
First Published :
October 20, 2025, 19:01 IST
homerajasthan
दिवाली 2025 टॉप 10 शहरों में आया उदयपुर पांचवें स्थान पर, जाने कारण