अभिषेक-अमिताभ बच्चन संग शूट किया वो ब्लॉकबस्टर गाना, परमसुंदरी एक्ट्रेस ने लिया था बड़ा रिस्क, सालों बाद खुला राज

Last Updated:October 20, 2025, 19:01 IST
यूं तो फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई एक्टर हैं, जिन्होंने अपने बाप के साथ काम किया है. लेकिन साल 2005 में आई फिल्म बंटी और बबली में ससुर अमिताभ और बहू ऐश्वया दोनों ने साथ में गाना शूट किया था. अब खुलासा हुआ है कि इस गाने में ऐश्वर्या ने बिना मेकअप के ही शूट किया था.
नई दिल्ली. साल 2005 में आई फिल्म बंटी और बबली में बहु, ससुर और बेटे तीनों ने साथ में काम किया. इस फैमिली को बॉलीवुड की सबसे सभ्य फैमिली भी माना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म में एक गाने में ऐश्वर्या राय ने बिना मेकअप के शूटिंग की थी. ये खुलासा हाल ही में बॉलीवुड के जाने-माने मेकअप आर्टिस्ट मिकी कॉन्ट्रैक्टर ने किया है.
साल 2005 में आई फिल्म ‘बंटी और बबली’ में अभिषेक बच्चन ने अहम भूमिका निभाई थी. फिल्म में उनके अपोजिट रानी मुखर्जी नजर आई थीं. फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ ऐश्वर्या ने एक आइटम नंबर- ‘कजरारे कजरारे’ किया था. इस गाने पर अमिताभ, अभिषेक और ऐश्वर्या का यादगार डांस है. यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी.
हाल ही में जाने-माने मेकअप आर्टिस्ट मिकी कॉन्ट्रैक्टर ने लेहरन रेट्रो को दिए इंटरव्यू में बताया कि आदित्य चोपड़ा चाहते थे कि इस गाने में ऐश्वर्या का सिंपल और नेचुरल लुक सामने आए, वह जितना रॉ लुक में दिखेंगे गाने में उतनी ही जान पड़ेगी, इसलिए उनका मेकअप नहीं किया गया था.
इतना ही नहीं अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि लेकिन ये नो मेकअप लुक भी नहीं था, गाने की डिमांड की जरूरत थी कि ऐश्वर्या ग्लैमरस नजर आए और नैचुरल, इसलिए हमने इस गाने में उन्होंने फाउंडेशन तक यूज नहीं किया था.’
मिकी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि “कजरा रे, तेरे काले काले नैना”, इस बोल की वजह से ऐश्वर्या को सिर्फ काला काजल, मस्कारा और हल्का लिप ग्लॉस ये सब चीजे लगाई गई थी कि इससे अलावा उनका कोई भारी मेकअब लेंस जैसा कुछ नहीं किया था. ऐश्वर्या ने भी पूरी टीम पर भरोसा दिखाया कि जो होगा अच्छा होगा और ऐसा हुआ भी , ऐश इस गाने में भी बला की खूबसूरत लगीं और गाना बहुत बड़ा हिट भी साबित हुआ.
बता दें साल 2005 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म बंटी और बबली का ये गाना कजरा रे रिलीज होते ही छा गया था. फिल्म ने तो बॉक्स ऑफिस पर कब्जा किया ही था. साथ ही इस गाने ने भी फिल्म को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी.
इस गाने में पहली बार ऐश्वर्या ने ससुर के साथ जमकर ठुमके लगाए थे. इस फिल्म में इन तीनों की तिगड़ी ने इतिहास रच दिया था. इस फिल्म का ये गाना आज भी लोगों का फेवरेट बना हुआ है.
बता दें कि इस फिल्म के बाद ही ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के अफेयर की खबरें सामने आई थीं. साल 2007 में दोनों ने शादी रचा ली. शादी के एक साल बाद यानी साल 2008 में अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या और अभिषेक की और फिल्म आई. यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 20, 2025, 19:01 IST
homeentertainment
अभिषेक-अमिताभ संग शूट किया वो ब्लॉकबस्टर गाना, एक्ट्रेस ने लिया बड़ा रिस्क