India Likely Playing XI For 2nd ODI: दूसरे वनडे के लिए भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं 2 बदलाव

Last Updated:October 20, 2025, 19:28 IST
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में दो बदलाव कर सकती है. स्पिनर कुलदीप यादव को करो या मरो के मुकाबले में उतारा जा सकता है.
रविवार (19 अक्टूबर) को ऑप्टस स्टेडियम में पहले वनडे में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. अब भारत गुरुवार (23 अक्टूबर) को एडिलेड ओवल में दूसरे मैच में जीत हासिल करने के इरादे उतरेगा. बारिश से प्रभावित सीरीज के पहले मैच में भारतीय बल्लेबाज केवल 26 ओवर में 9 विकेट खोकर 136 रन ही बना सके. मिचेल मार्श की अगुवाई वाली टीम के खिलाफ डीएलएस-समायोजित लक्ष्य 131 रन का बचाव करने में असफल रहे.
सीरीज में बने रहने के लिए दूसरे मैच में शुभमन गिल की टीम के लिए जीतना जरूरी है. भारतीय फैंस भारतीय खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे. भारतीय टीम करो या मरो मुकाबले में उतरने से पहले दो बदलाव कर सकती है. गौतम गंभीर के चहेते हर्षित राणा की जगह पर भी विचार किया जा सकता है. वहीं कुलदीप यादव को भी ऑस्ट्रेलिया में खेलने का मौका दिया जा सकता है.
विराट कोहली और रोहित शर्मा पर्थ में 0 और 8 रन ही बना सके लेकिन वे अपनी जगह खेलने वाली XI में खोने की संभावना नहीं रखते. एडिलेड में अपने फिक्स पोजिशन (रोहित के लिए ओपनर और कोहली के लिए नंबर 3) पर बल्लेबाजी जारी रखेंगे. गेंदबाजी टीम इंडिया बदलाव के साथ उतर सकती है.
पहले मैच के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट ने कुलदीप यादव को बाहर रखा था लेकिन कानपुर के 30 साल के स्पिनर दूसरे मैच के लिए वापस आ सकते हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि उनके लिए कौन जगह बनाएगा. फिलहाल वाशिंगटन सुंदर साफ तौर पर वो विकल्प हैं. अगर कुलदीप को फिट करने के लिए नितीश कुमार रेड्डी को बाहर किया जाए तो यह आश्चर्य की बात नहीं होगी.
हर्षित राणा की जगह भी सवालों के घेरे में है. दिल्ली के तेज गेंदबाज पहले वनडे में बल्ले और गेंद दोनों से प्रदर्शन करने में असफल रहे. इसके बाद उन्हें फैंस और क्रिकेट पंडितों से तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा. उन्हें प्रसिध कृष्णा के लिए बेंच पर बैठाया जा सकता है.
29 साल के कृष्णा ने अब तक भारत के लिए 17 वनडे खेले हैं. उन्होंने 29 बल्लेबाजों को आउट किया है. आईपीएल 2025 में कर्नाटक के इस क्रिकेटर ने सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में समाप्त किया. उन्होंने 4 अगस्त, 2025 को ओवल टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की छह रन की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल भी भारत की वनडे टीम का हिस्सा हैं लेकिन जब तक बल्लेबाजी इकाई में कोई चोट संबंधित समस्या नहीं होती. फिलहाल नहीं है वे एडिलेड में खेलने की संभावना नहीं रखते.
दूसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, प्रसिध कृष्णा.
First Published :
October 20, 2025, 19:28 IST
homesports
दो बड़े बदलाव के साथ उतरेगा भारत! गंभीर के चहेते की जगह भी खतरे में