Shoping Best Market: दिवाली शॉपिंग के लिए शहर के 5 बेस्ट बाजार, हर जरूरत का सामान एक ही जगह पर उपलब्ध

Last Updated:October 20, 2025, 19:13 IST
भीलवाड़ा में दीपावली का त्योहार नजदीक आते ही बाजारों में रौनक लौट आई है. शहर के प्रमुख बाजारों में दीपावली की खरीदारी को लेकर सुबह से देर रात तक खरीदारों की भीड़ देखने को मिल रही है. लोगों में नए कपड़े, सजावट का सामान, दीये, लाइट्स और मिठाइयों की खरीदारी को लेकर जबरदस्त उत्साह है. आइए जानते हैं भीलवाड़ा शहर के उन 5 बेस्ट बाजारों के बारे में जहां दीवाली के लिए खरीदारी कर सकते हैं
भीलवाड़ा में दीपावली का त्योहार नजदीक आते ही बाजारों में रौनक लौट आई है, शहर के प्रमुख बाजारों में दीपावली की खरीदारी को लेकर सुबह से देर रात तक खरीदारों की भीड़ देखने को मिल रही है. लोगों में नए कपड़े, सजावट का सामान, दीये, लाइट्स और मिठाइयों की खरीदारी को लेकर जबरदस्त उत्साह है. आइए जानते हैं भीलवाड़ा शहर के उन 5 बेस्ट बाजारों के बारे में जहां दीपावली से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जरूरत का सामान एक ही जगह पर मिल जाता है.
भीलवाड़ा का आजाद चौक मार्केट दीपावली की खरीदारी के लिए सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है. यहां पारंपरिक परिधानों से लेकर आधुनिक कपड़ों और ज्वेलरी की बेहतरीन रेंज उपलब्ध है, महिलाएं साड़ियों, सूट, लेहंगा और सोने-चांदी के आभूषणों की खरीदारी में व्यस्त नजर आती हैं. वहीं युवाओं के लिए भी ट्रेंडी फैशन वियर की कई दुकानें मौजूद हैं.
भीलवाड़ा का बाजार नम्बर 02 सजावट और पूजा सामग्री का केंद्र<br />हैं. दीवाली की सजावट, दीये, लाइटें, तोरण और पूजा सामग्री की बात करें तो सांगानेरी गेट बाजार सबसे आगे है. यहां आपको पारंपरिक मिट्टी के दीयों से लेकर आधुनिक एलईडी लाइट सीरीज तक की भरपूर वैरायटी मिल जाती है. दुकानों पर रंग-बिरंगी लाइटों की जगमगाहट और ग्राहकों की भीड़ इस बाजार की रौनक बढ़ा रही है.
घर-गृहस्थी के सामान का जमावड़ा के लिए सब्जी मंडी और स्टेशन रोड लिए बेस्ट हैं.<br />दीवाली की सफाई और साज-सज्जा के लिए घर-गृहस्थी के सामान की खरीदारी करने वालों के लिए सब्जी मंडी और स्टेशन रोड सबसे उपयुक्त स्थान है. यहां किचन से लेकर घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स तक की दुकानों पर ऑफर चल रहे हैं, लोगों की भीड़ से यह इलाका पूरे दिन चहल-पहल से भरा रहता है.
माणिक्य नगर और बापूनगर के लिए बेस्ट हैं मिठाइयों और सूखे मेवे की खुशबू<br />यहां से आती हैं. दीपावली पर अगर मिठाइयों की बात न हो तो त्योहार अधूरा लगता है. माणिक्य नगर और बापूनगर इलाके की मिठाई की दुकानों पर ग्राहकों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. काजू कतली, मावा बर्फी और सूखे मेवे के गिफ्ट पैक खूब बिक रहे हैं. लोग स्वाद और गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए यहां से मिठाई की खरीदारी कर रहे हैं.
इंद्रा मार्केट और शाम की सब्जी मंडी रॉड इलेक्ट्रॉनिक्स और गिफ्ट आइटम्स की पसंदीदा जगह जो लोग दिवाली पर नए गैजेट्स, टीवी, वॉशिंग मशीन या गिफ्ट आइटम्स खरीदना चाहते हैं, उनके लिए अजमेर रोड सबसे बेस्ट जगह है. यहां कई ब्रांडेड शो रूम और गिफ्ट सेंटर मौजूद हैं जो आकर्षक डिस्काउंट और फेस्टिव ऑफर दे रहे हैं.
भीलवाड़ा का हर बाजार दिवाली की रौनक में डूबा त्योहार के मौसम में पूरा शहर रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा रहा है. व्यापारियों ने दुकानों को सजाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है, प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्था और सुरक्षा के विशेष इंतजाम भी किए गए हैं ताकि लोग बेझिझक खरीदारी कर सकें. इस तरह भीलवाड़ा के बाजारों में दीपावली की खरीदारी का जोश अपने चरम पर है और हर चेहरा खुशी से दमक रहा है.
First Published :
October 20, 2025, 19:13 IST
homerajasthan
भीलवाड़ा के 5 बेस्ट बाजार दीपावली खरीदारी के लिए, जानें खासियतें.