Tech

internet outage hits major websites and mobile apps includes Snapchat canva fortnite downdetector complained- दिवाली के दिन दुनिया भर में बड़ा इंटरनेट आउटेज: Amazon, Google, Snapchat समेत कई ऐप्स हुए डाउन

दुनिया की कुछ सबसे बड़ी वेबसाइट्स और ऐप्स को सोमवार यानी कि दिवाली के दिन सुबह एक बड़े इंटरनेट आउटेज का सामना करना पड़ा. इसमें Amazon, Google, Snapchat, Roblox, Fortnite और Canva जैसी पॉपुलर सर्विसेज़ शामिल हैं. कई यूज़र्स ने बताया कि ऐप्स और वेबसाइट्स लोड नहीं हो रहे थे या बहुत धीरे काम कर रहे थे. इंटरनेट आउटेज की शुरुआत सोमवार सुबह करीब 9 बजे से हुई.

हजारों यूज़र्स ने Down Detector पर शिकायत दर्ज की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई ऐप्स ने अचानक काम करना बंद कर दिया और वेबसाइट्स पर ‘Server Down’ जैसे एरर मैसेज आने लगे.

यह समस्या सीधे तौर पर Amazon Web Services (AWS) में आई गड़बड़ी से जुड़ी बताई जा रही है. AWS एक क्लाउड प्लेटफॉर्म है, जो हजारों वेबसाइट्स और ऐप्स को सर्वर, डेटाबेस और स्टोरेज की सुविधा देता है. जब इस सर्विस में कोई दिक्कत आती है तो उसका असर दुनिया भर की बड़ी इंटरनेट कंपनियों पर पड़ता है.

दुनिया भर में यूज़र्स प्रभावितइस आउटेज से यूरोप, एशिया और अमेरिका में करोड़ों यूज़र्स प्रभावित हुए. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने मीम्स और पोस्ट शेयर कर अपनी परेशानी जताई. कुछ कंपनियों ने अपने ऑफिशियल अकाउंट्स से यूज़र्स को बताया कि वे इस समस्या को हल करने में लगे हुए हैं.

इस समस्या का असर कई लोकप्रिय वेबसाइट्स और ऐप्स पर पड़ा है. इनमें Snapchat, Slack, Signal, Tinder और Canva जैसी बड़ी ऐप्स शामिल हैं. इसके अलावा Amazon, Amazon Music और Prime Video जैसी स्ट्रीमिंग और ई-कॉमर्स सर्विस भी प्रभावित रहीं हैं.

गेमिंग प्लेटफॉर्म्स में Roblox, Clash Royale, Clash of Clans, Fortnite और Pokémon Go जैसी गेम्स में भी लॉगिन और कनेक्शन की दिक्कतें आई. वहीं, फाइनेंस प्लेटफॉर्म Coinbase ने यूज़र्स को भरोसा दिलाया कि ‘सभी फंड सुरक्षित हैं.’

इसके अलावा यूके की टैक्स वेबसाइट HMRC और फ्रांस की SFR व Free टेलीकॉम कंपनियां भी प्रभावित हुईं.  AWS ने बयान जारी कर कहा कि वह इस टेक्निकल दिक्कत को सुलझाने पर काम कर रही है और धीरे-धीरे सर्विस बहाल की जा रही है. हालांकि, फिलहाल सभी वेबसाइट्स और ऐप्स सामान्य रूप से काम नहीं कर रहे हैं. कुछ जगहों पर अब भी स्लो स्पीड और लॉगिन की दिक्कत बनी हुई है.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj