प्यार की आड़ में मौत का खेल, जालोर में प्रेमी ने की महिला की हत्या, फिर सबूत मिटाने के लिए कर दिया ये कांड!

Last Updated:October 21, 2025, 23:07 IST
Jalore News: जालोर के रानीवाड़ा में दुधवट निवासी महिला की हत्या प्रेमी लसाराम मेघवाल ने की, शव जलाया गया. पुलिस ने दो दिन में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा, इलाके में सनसनी फैली है.
ख़बरें फटाफट

जालोर. जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक गुमशुदा महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. मामला रानीवाड़ा थाना क्षेत्र का है, जहां दुधवट निवासी महिला की हत्या उसके प्रेमी ने ही की थी. आरोपी ने पहले महिला का अपहरण किया, फिर सुनसान इलाके में ले जाकर उसकी हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए शव को जला डाला. पुलिस ने दो दिन के भीतर इस जघन्य वारदात का पर्दाफाश करते हुए आरोपी लसाराम मेघवाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार, 19 अक्टूबर को दुधवट निवासी महिला के पति ने थाना रानीवाड़ा में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. रिपोर्ट में बताया गया था कि महिला अपने पुत्र के साथ रानीवाड़ा अस्पताल गई थी, जहां से वह लापता हो गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो संदिग्ध परिस्थितियों में महिला के परिचित लसाराम मेघवाल का नाम सामने आया. पुलिस ने 20 अक्टूबर को आरोपी को दस्तयाब किया और पूछताछ शुरू की.
प्रेम संबंध में विवाद बना हत्या की वजहकड़ाई से पूछताछ में लसाराम ने अपराध कबूल कर लिया. उसने बताया कि वह महिला से प्रेम करता था, लेकिन हाल के दिनों में उनके बीच विवाद हो गया था. इसी बात से नाराज होकर उसने महिला को बहाने से अपने साथ सुनसान इलाके में बुलाया और वहां गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद पहचान छिपाने के लिए शव को सूखे नाले के पास जलाकर फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी के बताए स्थान पर पहुंचकर अधजला शव नाले के पाइप से बरामद किया.
एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य, आरोपी जेल भेजा गयावारदात की सूचना मिलने पर एफएसएल टीम और एमओबी टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि हत्या के बाद आरोपी ने सबूत मिटाने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन पुलिस की सतर्कता से मामला सुलझ गया. पुलिस ने आरोपी लसाराम को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया. पुलिस अधीक्षक ने मामले के त्वरित खुलासे पर जांच दल को सराहा है. इस वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी है. ग्रामीणों ने मांग की है कि आरोपी को सख्त सजा दी जाए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Jalor,Rajasthan
First Published :
October 21, 2025, 23:07 IST
homerajasthan
प्यार की आड़ में मौत का खेल, प्रेमी ने की महिला की हत्या, सबूत मिटाने के लिए..



