Algoquant Fintech के 8:1 बोनस और 1:2 स्टॉक स्प्लिट से निवेश बढ़ा.

Last Updated:August 18, 2025, 14:04 IST
MultiBagger Stock : स्मॉल-कैप मल्टीबैगर स्टॉक एल्गोक्वेंट फिनटेक (Algoquant Fintech) आज सोमवार, 18 अगस्त को जोरदार भागा है. इस शेयर ने 19% की छलांग लगाकर ₹91.70 का नया रिकॉर्ड हाई बना दिया. पांच साल में इस शेयर ने 14300 फीसदी रिटर्न दिया है और निवेशकों के एक लाख रुपये को 13,583,415 रुपये में बदल दिया है. आइये, जानते हैं कि आज इस शेयर में जोरदार तेजी क्यों आई है. 
कंपनी के 8:1 बोनस इश्यू और 1:2 स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट के चलते निवेशकों की जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली. कंपनी के शेयर आज बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट की एक्स-डेट पर ट्रेड कर रहे हैं. इस समायोजन के कारण शेयर की कीमत 14 अगस्त को 1376.90 रुपये के बंद भाव से घटकर आज 90.70 रुपये पर खुली.

पिछले पांच साल में Algoquant Fintech का शेयर 14,300% चढ़ चुका है. पिछले एक साल में ही 64% की बढ़त दर्ज की गई, जबकि अप्रैल 2025 के 52-सप्ताह के लो ₹4 से शेयर 108% ऊपर उछल चुका है. पिछले एक महीने में 15.21% की तेजी दिखाई है. छह महीने में 58.50% का शानदार रिटर्न दिया है.

पिछले 3 साल में इस शेयर की कीमत 603% की तेजी आई है. इसी तरह पिछले 2 साल में इस मल्टीबैगर स्टॉक की कीमत 220% उछली है.

कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 73.68% है, जबकि पब्लिक शेयरहोल्डिंग 26.32% है. इस मल्टीबैगर स्टॉक ने लगातार निवेशकों को शानदार रिटर्न देकर बाजार में अपनी मजबूत स्थिति बनाई है.

बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट के इस कदम से कंपनी की लिक्विडिटी बढ़ेगी और शेयर छोटे निवेशकों के लिए अधिक आकर्षक बनेंगे. बाजार विश्लेषकों का मानना है कि यह कदम दीर्घकाल में निवेशकों के लिए फायदेमंद साबित होगा.

कंपनी के जून तिमाही नतीजे थोड़े कमजोर रहे. जून 2025 तिमाही में शुद्ध लाभ 68.10% घटकर ₹4.44 करोड़ रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में ₹13.92 करोड़ था. बिक्री भी 16.96% घटकर ₹54.50 करोड़ रही.

एल्गोक्वेंट फिनटेक 1962 में स्थापित हुई थी. पहले यह Hindustan Everest Tools Limited के नाम से जानी जाती थी और नवंबर 2021 में इसका नाम बदला गया. कंपनी के ये कदम संकेत देते हैं कि प्रबंधन को अपने बिज़नेस के दीर्घकालिक विकास पर पूरा भरोसा है.

(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
August 18, 2025, 12:51 IST
homebusiness
बोनस और स्टॉक स्प्लिट एक साथ कर रही ये स्मॉल कैप कंपनी, 19 परसेंट भागा शेयर



