BSNL 1 year plan offers daily 2gb data only at rupees 1812 for senior citizen samman plan free sim- BSNL का शानदार प्लान, 1 साल वाले प्लान के लिए सिर्फ इतना करना होगा खर्च, हर दिन 2GB डेटा, 18 नवंबर तक है ऑफर

Last Updated:October 22, 2025, 11:58 IST
BSNL ने दिवाली के मौके पर नए सीनियर सिटिज़न यूज़र्स के लिए स्पेशल ऑफर लॉन्च किया है, जिसका फायदा 18 नवंबर तक उठाया जा सकता है. जानिए BSNL Samman प्लान ऑफर के फायदे, कीमत और 4G नेटवर्क की जानकारी.
BSNL का खास प्लान.
BSNL ने इस फेस्टीव सीज़न के मौके पर नए ऑफर की घोषणा की है. ये खासतौर पर नए सीनियर सिटिज़न यूज़र्स के लिए है. इस लिमिटेड टाइम वाले ऑफर के तहत यूज़र्स 365 दिनों की सेवा का लाभ उठा सकते हैं. इस पैकेज में 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS हर दिन, फ्री सिम और 6 महीने का BiTV सब्सक्रिप्शन शामिल है. इस BSNL Samman प्लान की कीमत सिर्फ ₹1812 है, यानी लगभग ₹149 प्रति महीने. ये ऑफर 18 अक्टूबर से 18 नवंबर 2025 तक वैलिड है और सिर्फ नए सीनियर सिटिज़न यूज़र्स के लिए उपलब्ध है.
BSNL ने दिवाली पर एक और ऑफर भी पेश किया है, जिसे Diwali Bonanza कहा गया है. यह ऑफर नए यूज़र्स के लिए है, लेकिन इसमें उम्र की कोई सीमा नहीं है. इस ऑफर के तहत यूज़र्स पूरे महीने 4G सर्विस का एक्सपीरिएंस मात्र ₹1 में ले सकते हैं.
इसमें भी अनलिमिटेड कॉल्स, 2GB दैनिक डेटा, 100 SMS और मुफ्त सिम शामिल है. इस प्लान का मकसद यूज़र्स को BSNL के देश में विकसित 4G नेटवर्क की क्वालिटी का अनुभव कराना है.
BSNL 4G नेटवर्क विस्तारप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर 2025 को देशभर में BSNL के 4G नेटवर्क का शुभारंभ किया. इस लॉन्च के बाद BSNL ने अपने नेटवर्क को 98,000 साइट्स तक विस्तारित किया है, जिससे सभी राज्यों में हाई-स्पीड कनेक्टिविटी उपलब्ध हो गई है. अब BSNL सीधे प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर्स के साथ मुकाबला कर रहा है और देशभर में मजबूत 4G कवरेज प्रदान कर रहा है.
इस दिवाली, चाहे आप सीनियर सिटिज़न हों या नए यूज़र, BSNL के ये ऑफ़र आपको बजट में हाई-क्वालिटी 4G अनुभव और मनोरंजन का पूरा पैकेज उपलब्ध कराते हैं.
Afreen Afaq
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
October 22, 2025, 11:55 IST
hometech
BSNL प्लान,1 साल वाले प्लान के लिए सिर्फ इतना करना होगा खर्च, 18 नवंबर तक ऑफर



