Suryakumar Yadav Visit Shirdi: वाइफ के संग साईं बाबा के दर्शन करने पहुंचे सूर्यकुमार यादव

Last Updated:October 22, 2025, 13:45 IST
भारतीय टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले साईं बाबा के दर्शन करने शिर्डी पहुंचे. सूर्यकुमार यादव के साथ उनकी वाइफ देविश शेट्टी भी थीं.
भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से पहले साईंबाब के दर्शन करने शिर्डी पहुंचे. सूर्यकुमार यादव के साथ उनकी वाइफ देविशा शेट्टी भी थीं. सूर्यकुमार दिवाली के शुभ दिन पर दर्शन करने गए थे.

भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव अपनी पत्नी देविशा शेट्टी और परिवार के साथ साईं बाबा की समाधि पर श्रद्धासुमन अर्पित किए. सूर्या अपने परिवार के साथ मंगलवार दोपहर की आरती में शामिल हुए थे.

साईंबाबा के दर्शन के बाद सूर्यकुमार यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी दिवाली मनाते हुए तस्वीर शेयर की. सूर्या और उनकी वाइफ ब्लू रंग के ड्रेस खूब चज रहे थे.

हाल ही में सूर्यकुमार यादव महाकाल के दर्शन करने उज्जैन भी गए थे. बता दें कि सूर्यकुमार यादव को जब भी समय मिलता है वह धार्मिक स्थलों पर जाते रहते हैं.

वहीं ऑस्ट्रेलिया दौरे की बात करें तो सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया पहला टी20 मैच 29 अक्टूबर को खेलने मैदान पर उतरेगी. फिलहाल भारतीय टीम वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से टक्कर ले रही है, जिसका वो हिस्सा नहीं हैं.

हाल ही में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था. टूर्नामेंट में सूर्या पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाने को लेकर खूब चर्चा में रहे थे. सूर्या ने एशिया कप में अपने मैच फीस को भारतीय आर्म्ड फोर्स को समर्पित किया था.
First Published :
October 22, 2025, 13:45 IST
homesports
साईंबाबा की शरण में सूर्या, दिवाली के दिन वाइफ संग शिर्डी में किए दर्शन



