Tech

smart tv discount 55inch smart television at half price on amazon branded TV Cheapest rate online-आधे दाम पर मिल रहे हैं 55 इंच वाले ब्रांडेड Smart TV, भरा पड़ा है स्टॉक, खरीदने की मची लूट

Last Updated:October 22, 2025, 14:46 IST

Amazon पर दिवाली सेल भले खत्म हो गई हो, लेकिन फेस्टीव डील्स के तहत अभी भी ऑफर दिए जा रहे हैं. सेल में 55 इंच स्मार्ट टीवी पर 54% तक की छूट मिल रही है. ऑफर में LG, Acer, Hisense और Toshiba जैसे ब्रांड के टीवी पर शानदार ऑफर्स और बैंक डिस्काउंट पाने का मौका है.आधे दाम पर मिल रहे हैं 55 इंच वाले ब्रांडेड Smart TV, भरा पड़ा है स्टॉक55 इंच टीवी पर डिस्काउंट.

त्योहारों के सीजन में अगर आप एक बड़ा और शानदार स्मार्ट टीवी खरीदने का सोच रहे हैं तो यह वक्त आपके लिए बेस्ट है. अमेज़न की चल रही फेस्टीव सेल में 55 इंच के LED Smart TV पर हजारों रुपये की छूट मिल रही है. साथ ही बैंक ऑफर्स और नो-कॉस्ट EMI जैसी सुविधाएं भी दी जा रही हैं, जिससे खरीदना और भी आसान हो गया है. आइए जानते हैं कौन से टीवी को कितने दाम पर खरीदा जा सकता है.

LG UR75 55 इंच 4K Ultra HD Smart LED TV- साउथ कोरियन कंपनी LG का 55 इंच 4K Ultra HD Smart LED TV अब भारी डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. इसका लॉन्च प्राइस ₹71,990 था, लेकिन सेल में ये सिर्फ ₹39,990 में मिल रहा है.

यानी कि LG Smart TV पर 44% तक की छूट दी जा रही है. इसमें 20W साउंड आउटपुट और WebOS दिया गया है. साथ ही Netflix, Amazon Prime Video और JioHotstar जैसे OTT ऐप्स पहले से इंस्टॉल मिलते हैं.

Acer 55-inch 4K Ultra HD Smart LED TV- एसर स्मार्ट TV पर 54% तक की छूट दी जा रही है. Acer का 55 इंच 4K स्मार्ट टीवी अब ₹62,999 की जगह सिर्फ ₹28,866 में मिल रहा है. यानी 54% तक की बचत आराम से हो जाएगी. इसमें 24W साउंड आउटपुट, टू-वे ब्लूटूथ और Wi-Fi जैसे फीचर्स मिलते हैं. साथ ही नो-कॉस्ट EMI और बैंक ऑफर्स भी उपलब्ध हैं.

Toshiba 55-inch 4K Ultra HD Smart LED TV- ये 53% तक सस्ता हो गया है. Toshiba का 55 इंच स्मार्ट टीवी लॉन्च के समय ₹69,999 में आता था. अब आप इसे सिर्फ ₹32,999 में खरीद सकते हैं. इसमें 24W साउंड आउटपुट, Dolby Atmos और Alexa सपोर्ट जैसी खूबियां हैं.

Hisense 55-inch 4K Ultra HD Smart QLED TV- Hisense का 55 इंच 4K QLED स्मार्ट टीवी अब ₹38,999 में खरीदा जा सकता है. इसपर 44% तक का डिस्काउंट हुआ है और ₹31,000 तक सस्ता हो गया है. इसमें 24W साउंड आउटपुट, Dolby Atmos, Bluetooth, Wi-Fi और Dolby Vision जैसी प्रीमियम सुविधाएं मिलती हैं. EMI और बैंक डिस्काउंट्स भी दिए जा रहे हैं.

Afreen Afaq

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

October 22, 2025, 14:46 IST

hometech

आधे दाम पर मिल रहे हैं 55 इंच वाले ब्रांडेड Smart TV, भरा पड़ा है स्टॉक

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj