यूजीसी नेट दिसंबर 2025 आवेदन शुरू, जानें योग्यता व शुल्क

Last Updated:October 22, 2025, 14:51 IST
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट दिसंबर 2025 सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह परीक्षा 85 विषयों में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार 7 नवंबर 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन में सुधार का मौका 10 से 12 नवंबर के बीच मिलेगा. सामान्य श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क ₹1150 है, जबकि आरक्षित वर्ग के लिए यह कम है. परीक्षा में दो पेपर होंगे – सामान्य ज्ञान आधारित पेपर 1 और विषय-विशेष पेपर 2। अंतिम वर्ष के विद्यार्थी भी आवेदन के पात्र हैं.
एनटीए की ओर से आयोजित होने वाली यूजीसी नेट पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस बार भी 85 विषयों में यह राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा आयोजित की जाएगी. आपको बता दें कि एनटीए ने दिसंबर 2025 सत्र के लिए यह आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है और इसमें अभ्यर्थी 7 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद पोर्टल बंद कर दिया जाएगा. इसके अलावा, इसके बाद उम्मीदवारों को 10 से 12 नवंबर के बीच आवेदन में संशोधन करने का मौका दिया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन: यह परीक्षा पूर्णतः कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में ऑनलाइन होगी. यूजीसी नेट परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी. दिसंबर सत्र की परीक्षा तिथियों की घोषणा आवेदन प्रक्रिया के बाद की जाएगी. यह परीक्षा वर्ष में दो बार, जून और दिसंबर में, होती है. एनटीए की यूजीसी नेट पात्रता परीक्षा में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in या nta.ac.in पर जाएं. इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और पर्सनल तथा शैक्षिक विवरण दर्ज करें. स्कैन की गई तस्वीर, हस्ताक्षर और यदि लागू हो तो दिव्यांगता प्रमाणपत्र अपलोड करें. इसके बाद आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें। भविष्य के संदर्भ के लिए कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करके सुरक्षित रखें.

यूजीसी नेट आवेदन शुल्क: यूजीसी नेट दिसंबर 2025 के लिए सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1,150 रुपये है. सामान्य-ईडब्ल्यूएस और ओबीसी-एनसीएल श्रेणी के उम्मीदवारों को 600 रुपये, जबकि एससी, एसटी, दिव्यांग और तृतीय लिंग के उम्मीदवारों को 325 रुपये का भुगतान करना होगा. भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है.

अंतिम वर्ष के विद्यार्थी भी कर सकते हैं आवेदन: वे अभ्यर्थी जो मास्टर डिग्री के अंतिम वर्ष या अंतिम सेमेस्टर में हैं या जिनका परिणाम अभी प्रतीक्षित है, वे भी आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, उन्हें पात्रता की पुष्टि के लिए अपनी परीक्षा परिणाम की घोषणा के दो वर्ष के भीतर 55% (या आरक्षित वर्ग में 50%) अंक प्राप्त करने होंगे. इसके साथ ही, जो अभ्यर्थी चार वर्षीय स्नातक (यूजी) कार्यक्रम या 8 सेमेस्टर कोर्स के अंतिम वर्ष में हैं, वे भी दिसंबर 2025 की परीक्षा के लिए आवेदन करने के योग्य माने जाएंगे. यह व्यवस्था राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP-2020) के अनुरूप है.

उच्च शिक्षा में प्रवेश का द्वार: राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा या यूजीसी नेट देशभर के मास्टर्स स्टूडेंट्स के लिए उच्च शिक्षा क्षेत्र में प्रवेश का एक महत्वपूर्ण द्वार है. यह परीक्षा कॉलेज और यूनिवर्सिटी में सहायक प्रोफेसर बनने या जूनियर फेलोशिप (JRF) के लिए अनिवार्य मानी जाती है. लगातार इस परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। यूजीसी के नियमों के मुताबिक, परीक्षा में उपस्थित कुल अभ्यर्थियों में से केवल 6 प्रतिशत उम्मीदवारों को ही नेट के लिए पात्र घोषित किया जाता है.

यूजीसी नेट परीक्षा के तहत अभ्यर्थियों को दो पेपर देने होंगे, 100 अंकों के पेपर 1 की परीक्षा में सामान्य विषयों पर आधारित 50 प्रश्न पूछे जाएंगे. अभ्यर्थियों को पेपर हल करने के लिए एक घंटे की अवधि मिलेगी. 200 अंकों के पेपर 2 में विषय-विशिष्ट से संबंधित 100 प्रश्न होंगे, जिन्हें अभ्यर्थियों को दो घंटे की अवधि में हल करना होगा. पेपर 1 में शिक्षण योग्यता, अनुसंधान योग्यता, तार्किक एवं गणितीय तर्क, संचार, डेटा व्याख्या, आईसीटी, पर्यावरण, उच्च शिक्षा प्रणाली आदि 10 मुख्य विषय शामिल हैं. पेपर 2 पूरी तरह उस विषय से संबंधित होता है जिसमें अभ्यर्थी ने मास्टर्स किया है.
First Published :
October 22, 2025, 14:51 IST
homerajasthan
यूजीसी नेट दिसंबर 2025 आवेदन शुरू, जानें योग्यता व शुल्क



