ऋषि कपूर की फ्लॉप फिल्म पर बनीं 2 फिल्में, रिलीज होते ही रचा इतिहास, दोनों निकलीं सुपर ब्लॉकबस्टर – shahrukh khan karan arjun om shanti om bollywood movies highly inspired by rishi kapoor flop film karz 1980 all turn super blockbuster fascinating story

Last Updated:October 22, 2025, 20:08 IST
Reincarnation based Bollywood Movies : बॉलीवुड में वैसे तो किसी फ्लॉप फिल्म की स्टोरी पर कोई मूवी नहीं बनाता. राइटर्स ब्लॉकबस्टर, सुपरहिट फिल्मों की स्टोरी को कॉपी करके उनमें थोड़ा बहुत बदलाव करके नई स्क्रिप्ट तैयार कर लेते हैं. यह फॉर्मूला कई बार सफल भी रहता है. हालांकि एक फ्लॉप फिल्म का बेसिक आइडिया चुराकर दो हिंदी फिल्में बनाई गईं. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपर ब्लॉकबस्टर रहीं. ये फिल्में कौन सी थीं और वो फ्लॉप फिल्म कौन सी थी, आइये जानते हैं दिलचस्प फैक्ट्स…..
कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जो समय से आगे की होती हैं. जब बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होती हैं तो कहानी कितनी ही दमदार क्यों ना हो, दर्शक उसे खारिज कर देते हैं. 1980 में हिंदी सिनेमा के शोमैन सुभाष घई के निर्देशन में बनी एक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आई थी. नाम था : कर्ज. फिल्म का म्यूजिक ब्लॉकबस्टर रहा लेकिन मूवी नहीं चल पाई और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. आगे चलकर इसी फिल्म से इंस्पायर्ड होकर दो और फिल्में बनाई गईं. दिलचस्प बात यह है कि दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपर ब्लॉकबस्टर साबित हुईं. ये फिल्में थीं : करण-अर्जुन और ओम शांति ओम.

बॉक्स ऑफिस पर यह कारनामा दो बार हुआ. 1980 में सुभाष घई के डायरेक्शन में बनी ‘कर्ज’ मूवी फ्लॉप हो गई थी लेकिन इस फिल्म की स्टोरी का बेसिक आइडिया चुराकर 1995 में राकेश रोशन और 2007 में डायरेक्टर-कोरियोग्राफर फराह खान ने एक फिल्म बनाई. ये फिल्में थीं : करण-अर्जुन और ओम शांति ओम. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थीं.

1980 में आई ‘कर्ज’ फिल्म में ऋषि कपूर, सिमी ग्रेवाल, राज किरण और प्रेमनाथ लीड रोल में थे. डॉ. राही मासूम रजा ने फिल्म की स्टोरी लिखी थी. म्यूजिक सचिन भौमिक का था. म्यूजिक लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल का था. गाने आनंद बख्शी ने लिखे थे. फिल्म के तीन गाने ‘ओम शांति ओम’, ‘एक हसीना थी, एक दीवाना था’ और ‘मैं सोलह बरस’ की पॉप्युलर हुए थे. फिल्म के फ्लॉप होने की वजह भी सुभाष घई ने अपने एक इंटरव्यू में बताई थी. उन्होंने कहा था कि डिस्ट्रीब्यूटर्स के मुताबिक यह फिल्म समय से आगे की थी, इसलिए दर्शकों को पसंद नहीं आई.

कर्ज फिल्म रिलीज होने के 15 साल बाद फिल्ममेकर राकेश रोशन ने पुनर्जन्म की कहानी पर एक फिल्म बनाई. नाम था : करण-अर्जुन. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. यह एक एक्शन फिल्म थी जिसे 13 जनवरी 1995 को रिलीज किया गया था. फिल्म में शाहरुख खान, सलमान खान, राखी, काजोल, ममता कुलकर्णी, अमरीश पुरी, रंजीत और अशोक सर्राफ नजर आए थे. इस फिल्म में पहली बार शाहरुख-सलमान की जोड़ी पर्दे पर नजर आई थी. फिल्म में म्यूजिक राजेश रोशन का था. कुल 7 गाने रखे गए थे. फिल्म का म्यूजिक सुपरहिट रहा था.

करण-अर्जुन फिल्म की कहानी सचिन भौमिक, रवि कपूर और अनवर खान ने लिखी थी. दिलचस्प बात यह भी है कि सचिन भौमिक ने ही 1980 में आई कर्ज फिल्म का स्क्रीनप्ले लिखा था. यानी जो फिल्म 1980 में फ्लॉप हो गई, उसी के राइटर ने जब यह स्टोरी 90 के दशक में लिखी, और उस पर जब फिल्म बनी तो मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया.

करण-अर्जुन फिल्म में शाहरुख खान ने काम जरूर किया लेकिन वो फिल्म की पुनर्जन्म की कहानी पर विश्वास नहीं करते थे. उन्होंने राकेश रोशन से यह बात साफ तौर पर कही थी. वो बात अलग है कि शाहरुख खान ने आगे चलकर पुनर्जन्म की कहानी पर फिल्म बनाई और वो भी सुपर ब्लॉकबस्टर रही.

राकेश रोशन ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘शाहरुख खान को मैंने करण-अर्जुन जैसी बड़ी फिल्म में लिया लेकिन उसे मूवी के सब्जेक्ट पर यकीन नहीं था. उसने मुझसे कहा था कि उसे फिल्म की कहानी पर भरोसा नहीं. सलमान-शाहरुख एक ही बात बोलते थे – ऐसा थोड़ी हो सकता है. पहले करण-अर्जुन वहां मर गए, फिर यहां जिंदा हो गए. ये हो रहा है, वो हो रहा है. यह सब देखकर मैं कई बार अपसेट भी हुआ. मुझे अपनी कहानी पर पूरा भरोसा था. आगे चलकर शाहरुख ने ही पुनर्जन्म की कहानी पर ओम शांति ओम बनाई.’

करण-अर्जुन फिल्म रिलीज होने के 12 साल बाद शाहरुख खान ने नई नवेली एक्ट्रेस के साथ पुनर्जन्म की कहानी पर फिल्म को प्रोड्यूस किया. 9 नवंबर 2007 में रिलीज हुई यह फिल्म थी ओम शांति ओम. दीपिका पादुकोण की यह डेब्यू फिल्म थी. स्क्रीन प्ले फराह खान-मुश्ताक शेख ने लिखा था. रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस गौरी खान ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण के अलावा, अर्जुन रामपाल, श्रेयस तलपड़े, किरण खेर लीड रोल में नजर आए थे.

ओम शांति ओम में कॉमेडी, सस्पेंस, ड्रामा तीनों चीजें एकसाथ देखने को मिली थी. यह फिल्म कंप्लीट एंटरटेनमेंट मूवी थी. म्यूजिक विशाल शेखर का था और गीत जावेद अख्तर ने लिखे थे. फिल्म के फर्स्ट हॉफ 70-80 के दशक की आइकॉनिक फिल्मों के दृश्य फनी अंदाज में दिखाए गए थे. कई जाने-माने एक्टर्स की नकल उतारी गई थी. 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 149 करोड़ का कलेक्शन किया था. यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 22, 2025, 20:08 IST
homeentertainment
ऋषि कपूर की फ्लॉप फिल्म पर बनीं 2 फिल्में, रिलीज होते ही रचा इतिहास



