WhatsApp Scam Alert for users will block you from sharing screen with strangers

Last Updated:October 22, 2025, 13:44 IST
Meta ने WhatsApp और Facebook पर नया सिक्योरिटी फीचर लॉन्च किया है. अब वीडियो कॉल या मैसेजिंग के दौरान यूज़र्स को स्कैम से पहले चेतावनी मिलेगी. ये फीचर स्क्रीन शेयरिंग और संदिग्ध मैसेज से बचाव में मदद करेगा.
वॉट्सऐप और फेसबुक पर ऑनलाइन स्कैम अब धीरे-धीरे कंट्रोल में आ रहे हैं. Meta ने बताया है कि प्लेटफॉर्म पर ऐसे अपडेट आने वाले हैं, जो यूज़र्स को वीडियो कॉल या मैसेजिंग में होने वाले संभावित धोखाधड़ी से सचेत करेंगे. पिछले समय में कई लोगों ने देखा कि धोखेबाज़ वीडियो कॉल के दौरान घंटों तक उन्हें फंसा कर उनके बैंकिंग या निजी डेटा चुराने में सफल हो जाते थे.

अब Meta की नई सुरक्षा सुविधा WhatsApp यूज़र्स को स्क्रीन शेयर करने से पहले चेतावनी दिखाएगी. अगर आप किसी अनजान व्यक्ति के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं, तो एक पॉप-अप मैसेज आएगा जिसमें लिखा होगा, ‘सिर्फ भरोसेमंद लोगों के साथ ही स्क्रीन शेयर करें.

वे आपकी स्क्रीन पर दिखाई देने वाली सारी जानकारी देख सकते हैं, जिसमें बैंकिंग जानकारी भी शामिल है. स्क्रीन शेयरिंग एन्ड-टू-एन्ड एन्क्रिप्टेड है और WhatsApp द्वारा रिकॉर्ड नहीं किया जाता.’

ये फीचर खासकर उन यूज़र्स के लिए जरूरी है, जिन्होंने कभी किसी धोखेबाज़ के झांसे में आकर सेंसिटिव जानकारी शेयर कर दी. अब यूज़र को मकसद लेने का समय मिलेगा और प्लेटफॉर्म चेतावनी देकर उन्हें बचाने की कोशिश करेगा.

फेसबुक मैसेंजर पर भी ऐसा स्कैम अलर्ट मिलेगा. अगर कोई अजनबी आपको मैसेज भेजता है, तो Messenger पहले आपको बताएगा कि ये मैसेज संदिग्ध हो सकता है.

इसके बाद AI की मदद से ये समीक्षा की जाएगी और यूज़र को बताया जाएगा कि स्कैमस्टर्स इस तरह के मैसेज का इस्तेमाल किस तरह डेटा चुराने या धोखाधड़ी करने में कर सकते हैं.

इसके अलावा भारत में UPI ऐप्स ने भी पैसे भेजने से पहले चेतावनी देने का फीचर शामिल किया है. मेटा ने हाल ही में वॉट्स में पेमेंट रिक्वेस्ट फीचर को बंद किया ताकि स्कैमस्टर्स पैसे चुराने में सक्षम न हों.

ये नए सुरक्षा अपडेट यूज़र्स को स्मार्ट तरीके से ऑनलाइन स्कैम से बचाने में मदद करेंगे और उन्हें वीडियो कॉल या मैसेजिंग में सुरक्षित बनाएंगे.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 22, 2025, 13:44 IST
hometech
WhatsApp और Facebook पर आ गया बहुत काम का फीचर, सिक्योरिटी होगी डबल



