Rajasthan Weather: राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज! जयपुर-उदयपुर में हल्की बारिश, AQI में सुधार से मिली राहत

Last Updated:October 23, 2025, 05:45 IST
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम ने करवट ली है. पिछले 48 घंटों में जयपुर समेत कई जिलों में बादल छाए और कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई. तापमान में 2°C की बढ़ोतरी और आर्द्रता में बदलाव दर्ज किया गया. अगले कुछ दिनों में दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में बारिश की संभावना है, जबकि बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं दीपावली के बाद वायु गुणवत्ता में सुधार दर्ज हुआ है, राज्य का औसत AQI 160 तक पहुंच गया है.
ख़बरें फटाफट
राजस्थान में पिछले 24 घंटों में तापमान में तेजी हुई हैं गिरावट दर्ज।
जयपुर. राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम ने अचानक करवट बदली है. पिछले 48 घंटों में कहीं-कहीं हल्की बारिश के साथ राजधानी जयपुर सहित अन्य जिलों में बादलों की आवाजाही और पटाखों के धुएं से तापमान में 2°C डिग्री तक की बढ़ोतरी भी हुई है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों, कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ जिलों में बादल छाए रहने और कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है. वहीं अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क और सूखा रहने की संभावना है. जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आगामी दिनों में राज्य के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री गिरावट होने व अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने की प्रबल संभावना है.
राजस्थान में मौसम ने ली करवट
मौसम विज्ञान केंद्र के आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में अधिकतम तापमान की बात करें तो बाड़मेर के अलावा पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर जिले में अधिकतम तापमान 36.1, जोधपुर में 35.7, चित्तौड़गढ़ में 35.8, बीकानेर में 34.2, चूरू में 34.6, श्रीगंगानगर में 34.8 और टोंक में 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. इससे पहले कल दिनभर बीकानेर और उसके आस-पास के इलाकों में हल्के बादल छाए रहे थे. बादल छाने से यहां दिन के तापमान में मामूली गिरावट के साथ हल्की सर्दी का असर बढ़ा है. वहीं अगर राजस्थान में न्यूनतम तापमान की बात करें तो सिरोही के अलावा सीकर जिले में न्यूनतम तापमान 14.4, चित्तौड़गढ़ जिले में 16.8, उदयपुर में 17.1, बाड़मेर में 20.8, जैसलमेर में 20.2, बीकानेर में 21.2, पिलानी में 18, जयपुर में 19.8, अलवर में 19.6, अजमेर में 17.2, भीलवाड़ा में 17.8, कोटा में 19.6, चूरू में 19, बारां में 17, जालोर में 15.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
राजस्थान के AQI में सुधार
मौसम विशेषज्ञों और आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में राजस्थान का समग्र AQI 160 दर्ज हुआ, वहीं दीपावली के बाद 22 अक्टूबर यानी 12 घंटे पहले AQI 300 तक पहुंच गया था. जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो राजधानी जयपुर में 136, अजमेर 162, अलवर 191, भरतपुर 156, भीलवाड़ा 161, भिवाड़ी 180, बीकानेर 186, चित्तौड़गढ़ 163, चूरू 169, श्रीगंगानगर 193, जैसलमेर 185, जोधपुर 178, कोटा 162, सीकर 155, उदयपुर 160 तक AQI दर्ज किया गया. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 0-50 तक का AQI अच्छा माना जाता है, जबकि 400-500 तक का AQI जानलेवा बीमारियों को जन्म देता है. फिलहाल राजस्थान में AQI सामान्य स्थिति से अचानक खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है, लेकिन एक-दो दिनों के बाद यह सामान्य स्तर पर लौटेगा.
राजस्थान के बड़े शहरों का तापमान
राजधानी जयपुर में पिछले 24 घंटों में दिन का तापमान 4° की बढ़ोतरी के साथ दर्ज हुआ, जिससे गर्मी बढ़ी है. आज सवेरे जयपुर के बाहरी इलाकों में लोगों को हल्की सर्दी का अनुभव हुआ है. आज राजधानी जयपुर सहित प्रमुख बड़े शहरों के न्यूनतम तापमान की बात करें तो जयपुर का न्यूनतम तापमान 23° सेल्सियस तक रहेगा. इसके अलावा जोधपुर का तापमान 23.2°, उदयपुर का 21.2°, कोटा का 23°, बीकानेर का 22.8° और श्रीगंगानगर का 21° तक रहेगा. साथ ही इन सभी जिलों में दिन का मौसम आज पूरी तरह साफ रहेगा और केवल 2-3 जिलों में हल्के बादल छाए रहेंगे.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 23, 2025, 05:45 IST
homerajasthan
राजस्थान में मौसम ने ली करवट! जयपुर-उदयपुर में हल्की बारिश, जानें IMD का अपडेट



