50 साल की वो हसीना, आज भी हुस्न से ढाती है कहर, माता-पिता की वजह से लिया था ताउम्र कुंवारी रहने का प्रण

Last Updated:October 23, 2025, 08:24 IST
‘मझविलक्कावडि’ की अम्मिणिकुट्टी. समय कितना भी बीत जाए, सितारा (Sithara) ने इस किरदार से दर्शकों के दिलों में ऐसी जगह बनाई कि लोग उन्हें कभी नहीं भूल पाएंगे. जयाराम की नायिका के रूप में फुल पावड़ा और जैकेट पहनकर प्रेम के सपने देखने वाली गांव की सुंदर लड़की. उसके पिता और परिवार वाले उसे किसी और से शादी करने से रोकते हैं. बिना शर्त प्रेम की एक उत्कृष्ट मिसाल है यह फिल्म.

वो एक्ट्रेस, जिन्होंने पर्दे पर सपनों जैसी लव स्टोरी को अनुभव किया, लेकिन असल जिंदगी में वो अकेली हैं. 50 साल की उम्र में भी एक्ट्रेस ने शादी नहीं की है. वो हाल ही में रिलीज हुई वडिवेलु, फहद फासिल की फिल्म ‘मारीसन’ में सितारा वडिवेलु की नायिका के रूप में नजर आईं.

‘कावेरी’ नामक मलयालम फिल्म से सितारा ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. 1986 की इस फिल्म में ममूटी और मोहनलाल ने भी अभिनय किया था. तब से लेकर अब तक कोई भी साल ऐसा नहीं रहा है जिस साल सितारा की कोई फिल्म रिलीज न हो.

मलयालम के अलावा, सितारा ने तेलुगु, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में भी अभिनय किया है. वर्षों से सितारा टीवी सीरियलों में भी नजर आई हैं. इन वर्षों में सितारा ने कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं.

किलिमानूर की रहने वाली सितारा के माता-पिता सरकारी कर्मचारी थे. तीन बच्चों में सबसे बड़ी सितारा का जन्म परमेश्वरन नायर और वत्सला नायर के घर हुआ था. उनके पिता बिजली बोर्ड में इंजीनियर थे और मां वहीं की अधिकारी थीं. सितारा के भाई-बहन प्रतिश और अभिलाष हैं. सितारा के विवाह को लेकर सवाल पूछने वालों को उन्होंने जवाब भी दिया है.

कई टीवी शो के दौरान सितारा ने अपने ‘सिंगल’ स्टेटस के बारे में स्पष्ट किया है. कुछ साल पहले, एक मीडिया कार्यक्रम के दौरान सितारा ने इसका कारण बताया. बहुत पहले ही उन्होंने यह निर्णय लिया था कि वह अविवाहित रहेंगी. सितारा को कई विवाह प्रस्ताव मिले थे, लेकिन अपने माता-पिता से अत्यधिक प्रेम करने के कारण उन्होंने उन प्रस्तावों को महत्व नहीं दिया.

सितारा अपने माता-पिता के बहुत करीब थीं. 50 की उम्र में भी सिंगल रहने के बारे में वो कहती हैं, ‘मैं अपने पिता परमेश्वरन नायर के बहुत करीब थी. शादी करने के बाद, उन्हें छोड़कर कहीं और जाकर रहने के लिए मैं तैयार नहीं थी. मेरे पिता के निधन के बाद, शादी का विचार पूरी तरह से मेरे मन से निकल गया’.

सितारा ने कहा कि वह खुश रहने पर ध्यान देती हैं. उनके पास पर्याप्त काम है, जिससे वह हमेशा व्यस्त रहती हैं. पचास की उम्र पार करने के बाद भी, सितारा की लंबी घनी बाल और युवा चेहरा उनकी पहचान हैं. बहुत कम उम्र से ही सितारा को शादी करने से परहेज था. उन्होंने इस निर्णय पर दृढ़ रहने की इच्छा जताई थी. 2000 के दशक के बाद ही सितारा ने फिल्मों से एक छोटा सा ब्रेक लिया.

इसके बाद उन्होंने तमिल और कन्नड़ फिल्मों में अभिनय किया और राजसेनन द्वारा निर्देशित ‘भारी ओन्न मक्कल मून’ फिल्म के माध्यम से मलयालम सिनेमा में वापसी की. चार दशकों के फिल्मी करियर में, सितारा ने छोटी-बड़ी मिलाकर लगभग सौ फिल्मों में अभिनय किया है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 23, 2025, 08:24 IST
homeentertainment
50 साल की वो हसीना, आज भी हुस्न से ढाती है कहर



