‘साथ प्यार और लड़ाई…’, भाई-दूज पर हिमानी शिवपुरी ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, बताया रिश्ते का महत्व

Last Updated:October 23, 2025, 12:24 IST
बॉलीवुड एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी ने भी भाई-दूज के मौके पर भावुक पोस्ट किया है. साथ ही भाई-बहन के बॉन्ड को लेकर भी बात की. उन्होंने अपने भाई के साथ एक तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.
हिमानी शिवपुरी ने भाई के साथ शेयर की खास तस्वीरें.
नई दिल्ली. भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व भाई-दूज गुरुवार को देशभर में मनाया जा रहा है. इस दिन बहन अपने भाई की लंबी आयु की कामना करती है. बॉलीवुड एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी ने भी भाई-दूज के मौके पर अपने भाई के लिए प्यारा सा पोस्ट किया है और भाई-बहन के प्यारे बॉन्ड को दिखाया है.
हिमानी शिवपुरी ने अपने सोशल मीडिया पर भाई के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें भाई-बहन के बीच का बॉन्ड साफ दिखाई दे रहा है. दोनों के चेहरे पर प्यारी मुस्कान है. कैप्शन में हिमानी ने लिखा, ‘भाईदूज की शुभकामनाएं. भाई-बहन का रिश्ता बहुत मजबूत होता है, क्योंकि ये खून का रिश्ता होता है, साथ बड़े होते हैं, साथ प्यार और लड़ाई करते हैं, और भी बहुत कुछ. आपको ढेर सारा प्यार.’
View this post on Instagram



