KhatuShyam ji: भैया दूज पर खाटू में उमड़ा भक्तों का सैलाब, मूल स्वरूप में दर्शन दे रहे हैं बाबा श्याम

Last Updated:October 23, 2025, 12:36 IST
KhatuShyam ji: भैया दूज के पावन पर्व पर आज खाटू नगरी श्याम भक्ति में डूबी हुई है. सुबह से ही विश्व प्रसिद्ध खाटूश्यामजी मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है. मनमोहक श्रृंगार में सजे बाबा श्याम के दर्शन के लिए भक्त 14 लाइनों से होकर पहुंच रहे हैं. मंदिर परिसर जयकारों से गूंज रहा है.
सीकर : भैया दूज के पर्व पर आज विश्व प्रसिद्ध खाटूश्याम जी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ है. कल गोवर्धन पर्व की सुबह से ही श्याम नगरी भक्तिमय माहौल में डूबी हुई है. हर गली, हर चौक श्याम के रंग में रंगा दिखाई दे रहा है. पूरी खाटू नगरी बाबा श्याम के जयकारों से गूंज रही है. आज बाबा श्याम की मंगला आरती सुबह 5 बजे हुई. तब से श्रद्धालुओं का श्याम मंदिर की ओर रेला लगना शुरू हो गया.

मनमोहक श्रृंगार में सजे बाबा श्याम के बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन कर रहे हैं. भक्त 14 लाइनों से होते हुए बाबा की चौखट तक पहुंचे और शीश नवा रहे हैं. मंदिर कमेटी के गार्ड और पुलिस जाब्ता सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद है. श्याम भक्तों की श्रद्धा और उल्लास से खाटूश्यामजी पूरी तरह श्याम मय है. बाबा श्याम के श्रृंगार दर्शन के दौरान भक्तों में उत्साह देखने को मिल रहा है. आज बाबा श्याम का मनमोहक श्रृंगार भी किया गया है.

खास बात यह ये कि आज बाबा श्याम अपने भक्तों को अपने मूल स्वरूप में दर्शन दे रहे हैं. सैकड़ों साल पहले जिस तरह से बाबा श्याम की मूर्ति मिली थी आज उसी शालिग्राम रूप में बाबा श्याम के दर्शन हो रहे हैं. इसके अलावा बाबा को आज नील, लाल, नारंगी और सफेद सहित विभिन्न रंगों के फूलों से सजाया गया है. इसके अलावा नवरत्न जड़ित सोने का मुकुट भी पहनाया गया है. बाबा श्याम का यह स्वरूप भक्तों को खूब पसंद आ रहा है.

श्री श्याम मंदिर कमेटी के अनुसार बीते दिन मंदिर में गोवर्धन पूजा और अन्नकूट महोत्सव मनाया गया. इस दौरान अन्नकूट की सुंदर झांकियां सजाई गईं. भक्तों की ओर से बाजरा, मूंग, मोठ और अन्य अनाजों से तैयार अन्नकूट का भोग भगवान को अर्पित किया गया. पूजा-अर्चना के बाद मंदिरों में श्रद्धालुओं को अन्नकूट प्रसादी वितरित की गई. इस अवसर बाबा को 56 व्यंजनों का भोग लगाकर भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया.

आपको बता दें की देवउठनी एकादशी को बाबा श्याम का जन्मदिन मनाया जाएगा. ऐसे में अब आगामी 10 दिन तक खाटूश्याम जी मंदिर में भारी भीड़ रहने वाली है. इस अवसर पर मंदिर में श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा श्याम भक्तों को कोई परेशानी ना आए इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. श्याम भक्तों के यह दिन बहुत खास होता है. इस दिन दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हरियाणा सहित देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं.

भक्तों की भारी भीड़ के चलते अभी से मंदिर कमेटी और प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर जाप्ता बढ़ा दिया है. आज भैया दूज के मौके पर भी मंदिर परिसर की सभी 14 लाइन पूरी भक्तों से भरी हुई है. भक्तों की मान्यताओं के अनुसार भैया दूज के दिन भाई-बहन अगर खाटूश्याम जी मंदिर में जाकर बाबा श्याम के दर्शन करते हैं तो उनके रिश्ते में हमेशा मिठास बनी रहती है. इसी मान्यता के चलते खाटूश्याम जी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ है.
First Published :
October 23, 2025, 12:36 IST
homerajasthan
भैया दूज पर खाटू में श्रद्धा का सैलाब, मूल रूप में दर्शन दे रहे बाबा श्याम



