Rajasthan BJP । Anta by-election । Madan Rathore । Pratap Singh Singhvi । राजस्थान बीजेपी राजनीति

Last Updated:October 23, 2025, 19:10 IST
Rajasthan BJP News: राजस्थान बीजेपी में अंता उपचुनाव को लेकर नित नए झंझट सामने आ रहे हैं. पहले तो पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के सामने पार्टी के ही पूर्व विधायक ने ताल ठोक कर बवाल मचा दिया. अब उपचुनाव के प्रचार के लिए जारी हुई स्टार प्रचारकों की सूची से हंगामा बरपा हुआ है. इस सूची में हाड़ौती संभाग के दिग्गज नेता छबड़ा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी का नाम शामिल नहीं होने से विवाद गहराया हुआ है.
ख़बरें फटाफट
सात बार से छबड़ा से चुनाव जीत रहे वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी का नाम स्टार प्रचारकरों की सूची से गायब है.
जयपुर. बारां जिले की अंता विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में बीजेपी पहले ही बगावत से जूझ रही है. उसके बाद अब स्टार प्रचारकों को लेकर महासंग्राम छिड़ गया है. बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की सूची तो घोषित कर दी, लेकिन इसमें कई प्रमुख नेताओं के नाम नहीं होने से विवाद होने लग गया है. स्टार प्रचारकों सूची में हाड़ौती इलाके के दिग्गज नेता और बारां जिले की छबड़ा विधानसभा सीट से सात बार के वरिष्ठ विधायक प्रताप सिंह सिंघवी का नाम शामिल नहीं है. यह मामला हाड़ौती की राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने इस मसले पर किसी भी तरह के मतभेद से इनकार करते हुए कहा कि जिनका नाम सूची में नहीं है वो भी प्रचार कर रहे हैं.
अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव का घमासान तेज होता जा रहा है. बीजेपी के पूर्व विधायक रामपाल मेघवाल ने यहां बगावती तेवर दिखाते हुए पार्टी प्रत्याशी के सामने बतौर निर्दलीय ताल ठोक रखी है. पार्टी इस संकट पर जूझ रही थी कि इस बीच अब स्टार प्रचाकरों की सूची पर विवाद गहरा गया है. मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए दोनों ही दलों ने स्टार प्रचारकों सूची जारी कर दी है. बीजेपी की ओर से घोषित 40 सदस्य स्टार प्रचारक सूची में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, प्रदेश प्रभारी डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित कई वरिष्ठ नेताओं के नाम सूची में शामिल किए गए हैं.
पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी का नाम सूची से गायब हैस्टार प्रचारक सूची में जातिगत समीकरण, स्थानीय विशेषता को ध्यान में रखा गया है. स्टार प्रचारकों की सूची में हाड़ौती क्षेत्र के लगभग वर्तमान और पूर्व विधायकों को शामिल किया गया. लेकिन सात बार से छबड़ा से चुनाव जीत रहे वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी का नाम सूची से गायब है. प्रताप सिंह सिंघवी को शामिल नहीं किए जाने पर कार्यकर्ता हैरान हैं. वे इसको लेकर मतभेद की संभावना भी व्यक्त कर रहे हैं.
सिंघवी ने कहा-परिवारजनों के साथ दिवाली मनाने आए हुए हैंभाजपा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी अपने नाराजगी को स्पष्ट रूप से कह नहीं पा रहे हैं. सिंघवी ने कहा कि वे छीपाबड़ौद स्थित अपने घर पर परिवारजनों के साथ दिवाली मनाने आए हुए हैं. पार्टी ने जो भी हुकुम दिया है उसे पूरा करने की कोशिश की है. पार्टी के आदेश को हमेशा सिर माथे पर रखा है और दिल और जान लगाकर उसे पूरा किया है. आगे भी पार्टी जो काम देगी उसे पूरा करूंगा. पार्टी का कार्यकर्ता हूं. कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाता हूं कि आपके बीच ही रहूंगा और आपके बीच ही रहकर कार्य करूंगा.
राठौड़ बोले कोई मतभेद नहीं हैहालांकि पार्टी नेतृत्व इससे इनकार कर रहा है कि पार्टी में कोई मतभेद नहीं है. हर नेता स्टार प्रचारक है और सभी पार्टी प्रत्याशी को जिताने के लिए काम कर रहे हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का कहना है कि स्टार प्रचारकों के अलावा कई ऐसे लोग हैं जिन्हें नाम नहीं चाहिए केवल काम चाहिए. स्टार प्रचारकों की घोषणा हो गई वह तो ठीक है लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो सिर्फ काम कर रहे हैं. वह संस्कारों और नीतिगत सोच के आधार पर काम कर रहे हैं. उनका सिर्फ एक ही लक्ष्य है की पार्टी को जीत किस प्रकार मिले.
आखिर प्रताप सिंह सिंघवी को प्रचार से दूर क्यों रखा गया है?यह बात दीगर है कि प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और पूर्व मंत्री वरिष्ठ विधायक प्रताप सिंह सिंघवी स्टार प्रचारक की सूची को लेकर किसी भी प्रकार का मतभेद होने की बात से इनकार कर रहे हैं लेकिन धरातल पर मौजूद कार्यकर्ताओं और पार्टी हलकों इसको लेकर काफी चर्चा है. असल में बारां जिले में चार सीटें हैं. उनमें से एक पर यानी अंता पर चुनाव हो रहा है और बाकी की तीन सीटों पर भाजपा ही काबिज है. स्थानीय विधायक ललित मीणा और राधेश्याम बैरवा दोनों स्टार प्रचारक की सूची में शामिल हैं लेकिन राजनीति में चर्चा इस बात पर ज्यादा हो रही है कि आखिर प्रताप सिंह सिंघवी को प्रचार से दूर क्यों रखा गया है?
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 23, 2025, 19:10 IST
homerajasthan
राजस्थान BJP में झंझट पर ‘झंझट’, अब स्टार प्रचारकों की सूची पर उपजा विवाद!



