सीएनजी पंप पर हुआ विवाद! SDM ने मारा थप्पड़, कर्मचारी ने भी किया पलटवार, Video वायरल

Last Updated:October 23, 2025, 09:10 IST
SDM Viral Video: भीलवाड़ा के मांडल क्षेत्र में एक सीएनजी पेट्रोल पंप पर एसडीएम छोटू लाल शर्मा और कर्मचारियों के बीच विवाद हाथापाई में बदल गया. वीडियो में एसडीएम और कर्मचारी दोनों को एक-दूसरे पर थप्पड़ मारते देखा जा सकता है. पंप के तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है और मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.
ख़बरें फटाफट
भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक सीएनजी पेट्रोल पंप पर एसडीएम और कर्मचारियों के बीच हुए विवाद पूरे राज्य में चर्चा का विषय बन गया है. प्रतापगढ़ के वर्तमान एसडीएम छोटू लाल शर्मा, जो पहले भीलवाड़ा के मांडल क्षेत्र में तैनात रहे थे, की कार में सीएनजी भरवाने के दौरान शुरू हुए छोटे-मोटे विवाद ने अचानक हाथापाई का रूप ले लिया. एसडीएम ने कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया, तो जवाब में कर्मचारी ने भी पलटवार करते हुए एसडीएम को चोट पहुंचाई.
यह पूरी घटना पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है. वीडियो में एसडीएम को चिल्लाते हुए कहते सुना जा सकता है, “मैं एसडीएम हूं यहां का… पहले दूसरी गाड़ी में सीएनजी कैसे डाला?” इस घटना ने न केवल स्थानीय स्तर पर हड़कंप मचा दिया है, बल्कि प्रशासनिक अधिकारियों के रवैये और कानून के शासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
इस वजह से एसडीएम हो गए आग-बबूला
घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है और अजमेर-भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रायला थाना क्षेत्र के जसवंतपुरा स्थित एक सीएनजी पेट्रोल पंप पर घटी. एसडीएम छोटू लाल शर्मा अपनी पत्नी दीपिका व्यास और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ दीपावली के अवसर पर भीलवाड़ा लौट रहे थे. सूत्रों के अनुसार, एसडीएम की कार के पीछे खड़ी एक अन्य गाड़ी में पहले सीएनजी भर दिया गया था, जिससे एडीएम नाराज हो गए. उन्होंने पंप कर्मचारियों पर आरोप लगाया कि उनकी प्राथमिकता का ध्यान नहीं रखा गया. बात बढ़ते ही एसडीएम ने गुस्से में एक कर्मचारी को धक्का दिया और फिर थप्पड़ मार दिया. मौके पर मौजूद दूसरे कर्मचारी ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए एसडीएम को थप्पड़ जड़ दिया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे विवाद कुछ ही सेकंडों में हिंसक हो गया. एसडीएम के परिवार के सदस्य भी वहां मौजूद थे, और घटना के दौरान चीख-पुकार मच गई.
पंप के तीन कर्मचारियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
एसडीएम की पत्नी दीपिका व्यास ने इस घटना पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने रायला थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें पंप कर्मचारियों पर गाली-गलौज, मारपीट और लज्जा भंग करने के आरोप हैं. दीपिका के अनुसार, एक कर्मचारी ने उन पर अभद्र टिप्पणियां कीं, जैसे “क्या माल लग रही है”, और आंख मारने जैसी हरकतें कीं. इससे परिवार में आक्रोश फैल गया. एसडीएम शर्मा ने भी तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद रायला थाना प्रभारी बच्छराज चौधरी ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की. पुलिस ने पंप के तीन कर्मचारियों दीपक माली, प्रभु लाल कुमावत और राजा शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारियों के बाद तीनों कर्मचारियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिया है और आगे की जांच जारी है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
Location :
Bhilwara,Rajasthan
First Published :
October 23, 2025, 09:10 IST
homerajasthan
सीएनजी पंप पर हंगामा! SDM ने थप्पड़ मारा, कर्मचारी ने पलटवार किया, Video वायरल



