Ind vs Aus 3rd ODI Match at sydney Head to Head: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सिडनी हेड टू हेड रिकॉर्ड

Last Updated:October 24, 2025, 07:46 IST
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. ऐसे में आइए जानते हैं क्या है यहां पर भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड.
ख़बरें फटाफट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच सिडनी में खेला जाएगा.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज को गंवा चुकी है. टीम इंडिया को सीरीज के पहले दो मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया दौरे के पर लिमिटेड ओवरों की सीरीज के लिए गई टीम इंडिया की शुरुआत बहुत ही खराब रही है. वनडे सीरीज का आखिरी मैच 25 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमें इस मैच के लिए सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर उतरेगी. ऐसे में आइए जानते हैं सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्या है टीम इंडिया का वनडे में रिकॉर्ड.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी में वनडे हेड टू हेड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी वनडे में भारतीय टीम की साख दांव पर होगी. सिडनी के मैदान पर टीम इंडिया के रिकॉर्ड की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह अब तक कुल 19 मैच खेली है. इन 19 मैचों में भारतीय टीम को सिर्फ 2 में जीत मिली है और 16 मैच में उसे यहां हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में सिडनी में ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा भारी है. वहीं यहां एक मैच का नतीजा नहीं निकल पाया. यही कारण है कि शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया चाहेगी कि वह ना सिर्फ सिडनी में जीत हासिल कर क्लीन स्वीप होने से बचे, बल्की अपने रिकॉर्ड को भी बेहतर करें.
पर्थ और एडिलेड में हारी है टीम इंडिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला गया था. बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी. इस मैच में टीम इंडिया की टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी पूरी तरह से फेल रही थी. इसके अलावा गेंदबाजी में भी भारतीय टीम कुछ खास नहीं कर पाई.
वहीं दूसरा वनडे मैच एडिलेड में खेला गया था. इस मैच में भारतीय टीम को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी का मौका मिला था. टीम की शुरुआत इस बार भी खराब रही थी, लेकिन रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर की फिफ्टी से जैसे-तैसे 264 रन का स्कोर बन गया. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 46.2 ओवर में 8 विकेट 265 रन बनाकर मैच को 2 विकेट से अपने नाम कर लिया.
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्…और पढ़ें
अक्टूबर 2025 से नेटवर्क 18 समूह में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 9 साल का अनुभव. एबीपी न्यूज डिजिटल में स्पोर्ट्स बीट से करियर की शुरुआत। इंडिया टीवी और नवभारत टाइम्स ग्रुप जैसे प्रतिष्ठित संस्… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 24, 2025, 07:46 IST
homecricket
सिडनी में इज्जत बचा पाएगी शुभमन सेना या होगा सूपड़ा साफ,जानें वनडे में रिकॉर्ड



