Udit Raj controversy | Udit Raj bungalow controversy- सिक्योरिटी छीनी, अब सामान घर से बाहर फेंका… दलित नेता उदित राज का बड़ा दावा, आखिर माजरा क्या है?

Last Updated:October 24, 2025, 17:22 IST
Congress Leader Udit Raj News: कांग्रेस नेता डॉ. उदित राज ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कोर्ट में मामला लंबित होने के बावजूद दिल्ली के सरकारी बंगले से जबरन निकाला गया. उन्होंने आगे कहा “सुरक्षा छीनी, अब घर से सामान फेंका गया.”
ख़बरें फटाफट
पूर्व सांसद ने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई “मनुवाद से लड़ाई” की सजा के तौर पर की गई है. (फोटो PTI)
नई दिल्ली: कांग्रेस के दलित नेता और पूर्व सांसद डॉ. उदित राज ने दावा किया है कि दिल्ली स्थित उनके सरकारी आवास से उनका और उनकी पत्नी का सामान जबरन बाहर फेंक दिया गया है. उन्होंने X पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि अदालत में मामला लंबित होने के बावजूद यह कार्रवाई की गई.
पूर्व सांसद ने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई “मनुवाद से लड़ाई” की सजा के तौर पर की गई है. उन्होंने कहा, “जो मनुवाद के खिलाफ ईमानदारी से लड़ता है. उसे हर जुल्म के लिए तैयार रहना पड़ता है.” उदित राज का कहना है कि भाजपा नेताओं के इशारे पर उन्हें जबरदस्ती घर से निकाला गया, जबकि कोर्ट में 28 अक्टूबर को इस मामले की सुनवाई तय है.
जो मनुवाद से ईमानदारी से लड़ता है उसको हर सितम और जुल्म सहने के लिए तैयार रहना चाहिए । कुछ कथित दलित- पिछड़ों के नेता हैं जो आरएसएस और बीजेपी से लड़ने का ढोंग करते हैं जबकि अंदरूनी मिले रहते हैं ।वो कई मकान लेकर बैठे हैं और सुरक्षा मिली है ।मेरी सुरक्षा छीनी और आज घर से सामान… pic.twitter.com/O2yMyc69AG


