Public Opinion : विराट पर प्रेशर, ऑस्ट्रेलिया ने उठाया इस बात का फायदा… फैंस बोले- काश बुमराह-कुलदीप होते!

Last Updated:October 24, 2025, 20:20 IST
Public Opinion Virat Kohali Retirement: ऑस्ट्रेलिया ने घरेलू मैदान पर भारत को वन-डे सीरीज के दो मैचों में हराया. जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव की गैरमौजूदगी से टीम इंडिया कमजोर रही. विराट कोहली पर दबाव रहा. ये कहना है क्रिकेट के प्रशंसकों का. आइये जानते हैं उन्होंने क्या कहा…
ख़बरें फटाफट
पाली. ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच हुए तीन मैचों की वन-डे सीरीज में टीम इंडिया को शुरुआती दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. दोनों ही मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने एकतरफा जीत दर्ज की. भारत की टीम बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में संतोषजनक प्रदर्शन नहीं कर पाई. लोकल-18 की टीम ने पूर्व आईपीएल खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रेमियों से बातचीत की तो अधिकांश ने माना कि ऑस्ट्रेलिया के घरेलू मैदान पर खेलना उनके लिए बड़ा फायदा था. टीम इंडिया ने अच्छा खेलने की कोशिश की, लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाई. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को टीम से बाहर रखना भी हार का एक कारण माना गया, क्योंकि उनकी मौजूदगी से मैच की तस्वीर बदल सकती थी.
बुमराह और कुलदीप की गैरमौजूदगी का असरक्रिकेट प्रेमियों और पूर्व खिलाड़ियों का मानना है कि पुराने खिलाड़ियों को नजरअंदाज करने की कोशिश की गई है. विराट कोहली अच्छे फॉर्म में थे, लेकिन टीम पर अतिरिक्त प्रेशर था, जिससे प्रदर्शन प्रभावित हुआ. कुलदीप यादव और बुमराह की गैरमौजूदगी ने टीम की गेंदबाजी क्षमता को कमजोर किया. बुमराह के फैंस का कहना है कि वह होते तो अकेले तीन से चार विकेट आसानी से ले सकते थे और मैच की तस्वीर बदल सकती थी. इस वजह से टीम इंडिया अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाई.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
First Published :
October 24, 2025, 20:20 IST
homecricket
विराट पर प्रेशर, ऑस्ट्रेलिया ने उठाया इस बात का फायदा… फैंस बोले- काश बुमराह



