कप्तान को ही सौंप दी PCB के सलाहकार की जिम्मेदारी, शान मसूद का मोहसिन नकवी ने किया अजब-गजब प्रमोशन

Last Updated:October 24, 2025, 22:39 IST
पीसीबी ने अपने टेस्ट कप्तन शान मसूद को ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संचालन का नया निदेशक नियुक्त कर दिया है. यह पहला मौका है जब किसी देश ने अपने कप्तान को ही एडमिनिस्ट्रेशन की जिम्मेदारी भी सौंप दी हो.
शान मसूद को मिली नई जिम्मेदारी.
नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) में रोजाना ऐसी-ऐसी चीजें होती है, जिसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि पीसीबी किसी कार्टून नेटवर्क से कम नहीं है. पीसीबी ने अब अपने टेस्ट कप्तान शान मसूद को ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संचालन का नया निदेशक नियुक्त कर दिया है. वो मौजूद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल के दौरान पाकिस्तान की टेस्ट टीम को लीड कर रहे हैं. ट्रॉफी चोर मोहसिन नकवी के नेतृत्व में बोर्ड के अंदर हुई चर्चा के बाद शुक्रवार को एक सूत्र ने क्रिकबज को बताया कि इस बात पर स्पष्ट सहमति बनी है कि शान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मामलों के विभाग का नेतृत्व करने के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति हैं. दिलचस्प बात यह है कि इस पद के लिए बोर्ड ने हाल ही में विज्ञापन दिया था और आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 नवंबर है.
Sandeep Gupta
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें
First Published :
October 24, 2025, 22:37 IST
homecricket
कप्तान को ही बना दिया सलाहकार, PCB ने शान मसूद का किया अजब-गजब प्रमोशन



