400 साल पुराने इतिहास का खुलेगा सच, रिलीज के लिए तैयार हुई परेश रावल की ‘द ताज स्टोरी’, इस दिन दस्तक देगी फिल्म

Last Updated:October 25, 2025, 07:16 IST
परेश रावल की फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ का नया पोस्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान किया गया. यह मूवी इसी महीने यानी अक्टूबर में सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है.
ख़बरें फटाफट
ताजमहल पर आधारित है परेश रावल की फिल्म.
नई दिल्ली. दिग्गज एक्टर परेश रावल की फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी. शुक्रवार को मेकर्स ने एक पोस्ट के जरिए फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी दी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया, जिसके साथ कैप्शन में लिखा, ‘ताजमहल, मुगल वास्तुकला या भारतीय वास्तुकला? जब इंसाफ के पलड़े 400 साल पुराने इतिहास के खिलाफ झुक जाते हैं.’
फिल्म में परेश रावल मुख्य भूमिका अदा कर रहे हैं . वहीं, जाकिर हुसैन इसमें खलनायक की भूमिका निभाते नजर आएंगे . मेकर्स ने इससे पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया था. दो मिनट के ट्रेलर में फिल्म की कहानी एक दिलचस्प झलक पेश करती दिखी, जिसमें ताजमहल से जुड़ी धारणाओं पर सवाल उठाए गए . फिल्म में अभिनेता परेश रावल विष्णु दास के किरदार में नजर आएंगे, जो ताजमहल के पीछे की सच्चाई को उजागर करने का संकल्प लेते हैं.
View this post on Instagram



