युजवेंद्र चहल ने Ex धनश्री को फिर मारा ताना! शिखर धवन के साथ कर डाली डील, फिर किया ‘एलिमनी’ के 4 करोड़ का जिक्र

Last Updated:October 25, 2025, 15:41 IST
युजवेंद्र चहल लगातार कुछ दिनों से अपनी सोशल मीडिया एक्टिविटी को लेकर खबरों में बने हुए हैं. उन्होंने एलिमनी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सपोर्ट करते हुए एक्स वाइफ धनश्री पर तंज कसा था. अब एक बार फिर क्रिकेटर ने पूर्व पत्नी पर निशाना साधा है और इस बार शिखर धवन भी उनके साथ जुड़ गए.
ख़बरें फटाफट
युजवेंद्र चहल ने फिर से धनश्री को ताना मारा है.
नई दिल्ली. युजवेंद्र चहल और धनश्री का इस साल मार्च में तलाक हुआ जिसके बाद से दोनों के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार चर्चाएं हो रही हैं. तलाक के बाद से युजवेंद्र चहल किसी न किसी तरह से लगातार धनश्री को ताने मार रहे हैं. पहले राज शमानी के पॉडकास्ट पर और अब इंस्टाग्राम के जरिए क्रिकेटर पूर्व पत्नी पर लगातार निशाना साध रहे हैं. हाल ही में उन्होंने एलिमनी को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी करते हुए एक्स वाइफ धनश्री वर्मा पर तंज कसा था. अब एक बार फिर युजवेंद्र चहल अपनी सोशल मीडिया एक्टिविटी की वजह से लगातार खबरों में छाए हुए हैं.
युजवेंद्र चहल ने शिखर धवन की फोटो पर कमेंट कर धनश्री पर साधा निशाना
शिखर धवन की फोटो पर कमेंट करते हुए युजवेंद्र चहल ने एक बार फिर तलाक के दौरान धनश्री को दी गई एलिमनी की रकम, जो 4 करोड़ रुपए बताई जाती है, उसका जिक्र किया है. वो शिखर की फोटो पर लिखते हैं, ‘आपके पोज पे कॉपीराइट मार रहा हूं भैया, सिर्फ 4 करोड़.’ शिखर ने भी मजाक में शामिल होते हुए लिखा, ‘डील पक्की.’
युजवेंद्र बार-बार एलिमनी अमाउंट का कर रहे जिक्र
अब दोनों के इस कमेंट और मजाक को धनश्री से जोड़कर देखा जा रहा है जिसने सोशल मीडिया पर फिर अटकलों को जन्म दिया है. धनश्री ने भी रियालिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ के दौरान अपनी शादीशुदा जिंदगी और तलाक के बारे में खुलकर बात की थी. एक्ट्रेस और इंफ्लुएंसर धनश्री ने बताया था कि युजवेंद्र के साथ उनकी लव-कम-अरेंज मैरिज थी. लेकिन फिर शादी के कुछ समय बाद ही उन्हें क्रिकेटर के बर्ताव में बदलाव दिखने लगा. वहीं, दूसरी तरफ चहल ने भी कई इंटरव्यू में अपने रिश्ते को लेकर कई तरह के दावे किए हैं.
Pranjul Singh
प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है…और पढ़ें
प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
October 25, 2025, 15:41 IST
homeentertainment
युजवेंद्र चहल ने Ex धनश्री को फिर मारा ताना! शिखर धवन के साथ कर डाली डील



