1 मिलियन व्यूज पर कहां बनते हैं करोड़पति, कौन देता है चिल्लर, इंस्टा, ट्विटर या यूट्यूब?

Last Updated:August 03, 2025, 14:27 IST
2025 में यूट्यूब क्रिएटर्स की कमाई सबसे ज्यादा है, जबकि ट्विटर/X सबसे पीछे है. इंस्टाग्राम और स्नैपचैट मिक्स्ड रिजल्ट देते हैं. कंटेंट स्ट्रैटेजी और टारगेट ऑडियंस पर कमाई निर्भर करती है.
ख़बरें फटाफट

नई दिल्ली. डिजिटल कंटेंट क्रिएशन आज सिर्फ शौक नहीं, बल्कि करोड़ों की कमाई का जरिया बन चुका है. हर दिन लाखों लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वीडियो अपलोड करते हैं, लेकिन सवाल ये है कि एक मिलियन व्यूज पर सबसे ज्यादा कमाई कहां होती है. 2025 के ताज़ा आंकड़े दिखाते हैं कि यूट्यूब अब भी कमाई का बादशाह है, जबकि ट्विटर/X इस दौड़ में सबसे पीछे है. वहीं इंस्टाग्राम और स्नैपचैट क्रिएटर्स के लिए मिक्स्ड रिजल्ट देते हैं.
सोशल मीडिया इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है कि कमाई सिर्फ व्यूज पर नहीं, बल्कि ऑडियंस, एंगेजमेंट और कंटेंट के टाइप पर भी निर्भर करती है. लंबे समय तक टिकने वाला और इंटरनेशनल ऑडियंस को हिट करने वाला कंटेंट ज्यादा रेवेन्यू लाता है. यही वजह है कि यूट्यूब की पकड़ सबसे मजबूत बनी हुई है, जबकि ट्विटर/X पर बातचीत तो खूब होती है, लेकिन व्यूज के बदले पैसे कम हैं.
कितनी कमाई किस प्लेटफॉर्म पर
आंकड़ों के मुताबिक, यूट्यूब पर क्रिएटर्स हर एक मिलियन व्यूज पर 50 डॉलर से 300 डॉलर तक कमा सकते हैं. 2025 की दूसरी तिमाही में यूट्यूब का ऐड रेवेन्यू 13% बढ़कर 9.8 बिलियन डॉलर पहुंच गया है और एआई जनरेटेड शॉर्ट्स इसकी ग्रोथ में अहम रोल निभा रहे हैं.
इंस्टाग्राम पर ये कमाई 10 से 25 डॉलर प्रति मिलियन व्यूज तक सीमित है, लेकिन ब्रांड स्पॉन्सरशिप और रील्स के जरिए अतिरिक्त आमदनी की गुंजाइश रहती है. स्नैपचैट इस रेस में सरप्राइज पैकेज है, जहां एक मिलियन व्यूज पर 1,000 से 5,000 डॉलर तक की कमाई हो सकती है. इसके 460 मिलियन डेली एक्टिव यूजर्स और 14% सालाना ग्रोथ इसकी ताकत बढ़ा रहे हैं. ट्विटर/X सबसे पीछे है, जहां 1 मिलियन व्यूज पर केवल 5 से 85 डॉलर तक की कमाई होती है. हालांकि, हाल में इसके वीडियो व्यूज में 35% की बढ़ोतरी देखी गई है, लेकिन मोनेटाइजेशन के लिए 5 मिलियन क्वार्टरली इम्प्रेशंस की शर्त कई क्रिएटर्स को रोक देती है.
कंटेंट स्ट्रैटेजी ही तय करेगी कमाई
एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले समय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के बीच क्रिएटर्स को खींचने की लड़ाई और तेज होगी. अगर आप शॉर्ट और वाइरल कंटेंट बनाते हैं, तो स्नैपचैट और इंस्टाग्राम फायदेमंद रहेंगे, जबकि लंबा और इन-डेप्थ कंटेंट यूट्यूब पर सबसे ज्यादा रिटर्न देता है. 2025 में प्लेटफॉर्म का चुनाव आपकी कंटेंट स्ट्रैटेजी और टारगेट ऑडियंस पर ही निर्भर करेगा.
जय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ें
जय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 03, 2025, 14:27 IST
homebusiness
1 मिलियन व्यूज पर कहां बनते हैं करोड़पति, कौन देता है चिल्लर



