रानी चटर्जी ने इमरान हाशमी का गाना किया रीक्रिएट, ‘आशिक बनाया आपने’ पर दिखाए लटके-झटके

रानी चटर्जी ने इमरान हाशमी का गाना किया रीक्रिएट, ‘आशिक बनाया आपने’ पर दिखाए लटके-झटके
नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्मों की सुपरस्टार रानी चटर्जी हमेशा से अपने अभिनय और स्टाइल के लिए सुर्खियों में रहती हैं. उनके फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देखना तो पसंद करते ही हैं, साथ ही सोशल मीडिया पर भी उनका हर पोस्ट और वीडियो चर्चा में आ जाता है. रानी की अदाएं और उनका सहज अंदाज उन्हें दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय बनाता है. चाहे बड़े रोमांटिक सीन हों या हल्की-फुल्की कॉमिक एंट्री, रानी हर रोल में खुद को पूरी तरह से ढाल लेती हैं. उनके फैंस हर नए पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं. रानी ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक खास वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह बॉलीवुड फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ के मशहूर गाने पर लिपसिंक करती नजर आईं. गाने को इमरान हाशमी, तनुश्री दत्ता और सोनू सूद पर फिल्माया गया था. रानी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘इस गाने का फील सिर्फ इमरान हाशमी के फैंस ही समझ सकते हैं.’ वीडियो में उनके एक्सप्रेशन्स, स्टाइल और मस्ती भरे अंदाज को देखकर फैंस ने जमकर तारीफ की और कहा कि उन्होंने पुराने हिट गाने को अपने अंदाज में नई जान दे दी है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
रानी चटर्जी ने इमरान हाशमी का गाना किया रीक्रिएट, ‘आशिक बनाया आपने’ पर दिखाए लटके-झटके




