मुंह पर निशान… कोटा में NEET की तैयारी कर रहे छात्र की मौत, शहर में मचा हड़कंप, पुलिस ने शुरू की जांच!

Last Updated:October 25, 2025, 20:06 IST
Kota NEET Student Suicide Case : कोटा के राजीव गांधी नगर हॉस्टल में NEET छात्र रोशन कुमार पाटरो मृत मिले. पुलिस और FSL जांच जारी, मौत का कारण अज्ञात. कोटा में शोक और चिंता का माहौल है.
ख़बरें फटाफट

कोटा. कोटा में NEET की तैयारी कर रहे एक 24 वर्षीय छात्र हॉस्टल में मृत पाया गया. छात्र राजीव गांधी नगर क्षेत्र के एक हॉस्टल में रहता था. छात्र का नाम रोशन कुमार पाटरो बताया जा रहा है. यह घटना पूरे क्षेत्र में शोक और चिंता का कारण बन गया है. मृतक छात्र ओड़िशा के गंजाम जिले के अभयपुर का निवासी था और कोटा में एक कोचिंग संस्थान में पढ़ाई कर रहा था.
जवाहर नगर पुलिस थाना के सर्कल इंस्पेक्टर रमलक्ष्मण ने बताया कि रोशन को उसके हॉस्टल रूम में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया. छात्र अपने बिस्तर पर पड़ा मिला और उसके मुंह के आसपास उल्टी के निशान थे. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.फॉरेंसिक जांच और साक्ष्य जुटाए गए
मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम ने रोशन के कमरे का निरीक्षण किया और जांच के लिए साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रखा गया है और जांच तब आगे बढ़ेगी जब परिवारजन को सूचना मिलने के बाद कोटा पहुंचेंगे. जानकारी के अनुसार, रोशन 2025 में कोटा आया था और हॉस्टल के चौथे मंजिल के कमरे संख्या 407 में रह रहा था. उसका चचेरा भाई भी उसी हॉस्टल में रहता था. दोपहर के भोजन के समय जब रोशन दिखाई नहीं दिया, तो चचेरा भाई उसकी तलाश में गया. कई बार कॉल और दरवाजे पर खटखटाने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिलने पर हॉस्टल वार्डन को सूचित किया गया. वार्डन ने स्पेयर चाबी से कमरे का ताला खोला और रोशन को बिस्तर पर पड़ा पाया.
मौत का कारण अभी अज्ञात, जांच जारीपुलिस ने बताया कि फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और आगे की जांच के बाद ही वास्तविक कारण सामने आएगा. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और परिवार के सहयोग से सभी पहलुओं की पड़ताल की जाएगी. रोशन के अचानक निधन ने कोटा में NEET की तैयारी कर रहे छात्रों और उनके परिवारों में चिंता और शोक का माहौल पैदा कर दिया है. पुलिस ने हर तरह की कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है और उम्मीद जताई है कि जल्द ही जांच के परिणाम सामने आएंगे.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
First Published :
October 25, 2025, 20:02 IST
homerajasthan
मुंह पर निशान… कोटा में NEET की तैयारी कर रहे छात्र की मौत, शहर में हड़कंप!



