Karun Nair Close To Century: गंभीर-अगरकर ने टीम से निकाला, तिहरा शतक ठोक चुके बैटर ने रणजी में किया कमाल, शतक की दहलीज पर पहुंचा

Last Updated:October 25, 2025, 20:55 IST
Karun Nair close to Century: करुण नायर कर्नाटक बनाम गोवा रणजी ट्रॉफी मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. वो इस मुकाबले में शतक लगाने की दहलीज पर हैं. गौतम गंभीर और अजीत अगरकर ने नायर को इंग्लैंड दौरे के बाद टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया था.
करुण नायर ने शानदार पारी खेली.
करुण नायर का शानदार प्रदर्शन: रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के दूसरे चरण के मैचों की आज शुरुआत हुई तो भारतीय टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज करुण नायर ने अपना ध्यान सभी की तरफ खींचा. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने कर्नाटक की तरफ से खेलते हुए गोवा के खिलाफ नाबाद 86 रन की पारी खेली. वो अभी भी नाबाद हैं और पूरी लय में नजर आ रहे हैं. ऐसे में रविवार को फैन्स को नायर के बल्ले से शतक भी देखने के मिल सकता है. नायर इस वक्त 138 गेंदों का सामना करने के बाद 86 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनके बैट से सात चौके और तीन छक्के आए.
गंभीर-अगरकर ने किया टीम इंडिया से ड्रॉपकरुण नायर भारत के लिए खेलते हुए तिहरा शतक भी ठोक चुके हैं. तब उन्हें गलत तरीके से टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था. इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय टीम के स्क्वाड में करुण नायर का नाम सामने आया तो यह देख हर कोई हैरान रह गया. हालांकि औसत दर्जे का प्रदर्शन को देखते हुए मुख्य कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने उन्हें टीम इंडिया से इस सीरीज के बाद बाहर करने का निर्णय लिया. करुण नायर को भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया के स्क्वाड से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. करुण नायर ने हार नहीं मानी और अपनी होम टीम कर्नाटक की तरफ से एक बार रणजी ट्रॉफी खेलने का निर्णय लिया.
इंग्लैंड में कैसा रहा था करुण नायर का प्रदर्शन?इंग्लैंड में करुण नायर को पांच में से चार मैचों में प्लेइंग-11 में शामिल किया गया. लीड्स टेस्ट की पहली पारी में वो शून्य पर आउट हो गए जबकि दूसरी पारी में उनके बैट से 20 रन आए. फिर बर्मिंघम टेस्ट में करुण नायर ने पहली पारी में 31 और दूसरी पारी में 26 रन बनाए. लॉर्ड्स टेस्ट में नायर 40 और 14 रनों की पारी खेली. लंदन के ओवल मैदान पर उन्हें चौथा और आखिरी मौका दिया गया. इस मैच में करुण नायर ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 57 और 17 रनों की पारी खेली.
Sandeep Gupta
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें
First Published :
October 25, 2025, 20:50 IST
homecricket
गंभीर-अगरकर ने टीम से निकाला, तिहरा शतक ठोक चुके बैटर ने रणजी में किया कमाल



