Australia women cricketers molested in indore:2 महिला क्रिकेटरों के साथ हुई छेड़छाड़…बाइक सवार आरोपी गिरफ्तार

Last Updated:October 25, 2025, 23:50 IST
Australia women cricketers molested in indore: ऑस्ट्रेलिया की टीम इस समय भारत में है. कंगारू टीम महिला विश्व कप में खेल रही है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ियों के साथ इंदौर में छेड़छाड़ हुई है.इंदौर पुलिस ने बाइक सवार आरोपी शख्स को पकड़ लिया है. बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि वर्ल्ड कप नॉकआउट मुकाबले से पहले सुरक्षा प्रोटोकॉल पर फिर से विचार किया जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ी भारत में हुईं छेड़छाड़ की शिकार.
नई दिल्ली. बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की दो क्रिकेटरों के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना की कड़ी निंदा की है. भारतीय बोर्ड ने मिहला विश्व कप के नॉक आउट चरण से पहले सुरक्षा प्रोटोकॉल पर फिर से विचार करने तथा सुरक्षा को और कड़ा करने का वादा किया. पुलिस ने गुरुवार सुबह शहर के खजराना रोड इलाके में हुई इस घटना में शामिल व्यक्ति को गिरफ्तार किया. दोनों क्रिकेटर अपने होटल से बाहर निकलीं और एक कैफे की ओर जा रही थीं, तभी मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया.
इलाके की सब इंस्पेक्टर निधि रघुवंशी के मुताबिक इस व्यक्ति ने कथित तौर पर उनमें से एक को गलत तरीके से छुआ और भाग गया. बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने एक बयान में कहा, ‘यह बहुत निंदनीय लेकिन इकलौती घटना है. भारत अपने आतिथ्य के लिए मशहूर है. हम ऐसी घटनाओं को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम राज्य पुलिस (मध्य प्रदेश) की तारीफ करते हैं कि उन्होंने दोषी को पकड़ने के लिए तुरंत कार्रवाई की.’
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ी भारत में हुईं छेड़छाड़ की शिकार.
उन्होंने कहा, ‘दोषी को सजा देने के लिए कानून को अपना काम करने दें. हम भरोसा दिलाते हैं कि अगर जरूरत पड़ी तो सुरक्षा को और कड़ा करने के लिए हम अपने सुरक्षा प्रोटोकॉल पर फिर से विचार करेंगे.’ मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) ने आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के लिए यहां आई दो ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों का कथित तौर पर पीछा करने और छेड़छाड़ की शर्मनाक घटना पर गहरा दुख और नाराजगी व्यक्त की. एमपीसीए ने एक बयान में कहा, ‘एमपीसीए इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ियों के साथ हुई गलत हरकत और गलत व्यवहार की परेशान करने वाली घटना से बहुत दुखी है.’
इसमें कहा गया, ‘किसी भी महिला को ऐसा ‘ट्रॉमा’ कभी नहीं सहना चाहिए। इस बुरी घटना से एमपीसीए में हर वो व्यक्ति प्रभावित हुआ है जो महिलाओं का सम्मान करता है. खिलाड़ी इस दर्दनाक अनुभव से उबरकर हिम्मत और पक्के इरादे के साथ शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के साथ मुकाबले में खेल रही हैं, यह देखना सच में प्रेरणा देने वाला है.’ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की जोड़ी ने अपनी टीम के सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस से संपर्क किया जिन्होंने स्थानीय सुरक्षा संपर्क अधिकारियों के साथ मिलकर मदद के लिए एक गाड़ी भेजी.
जानकारी मिलने पर सहायक पुलिस आयुक्त हिमानी मिश्रा दोनों खिलाड़ियों से मिलीं, उनके बयान दर्ज किए और एमआईजी पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की. संघ के बयान में कहा गया, ‘इतने साल में इंदौर ने मेहमान टीमों और अन्य क्षेत्रों के जाने-माने लोगों के लिए एक सुरक्षित जगह के तौर पर नाम कमाया है। यह बहुत दुख की बात है कि एक आदमी की गलत हरकत से इतना नुकसान हुआ है और शहर की छवि पर बुरा असर पड़ा है. मेजबान होने के नाते एमपीसीए ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम से इस दुखद और बुरी घटना के लिए दिल से माफी मांगता है जबकि हमारा शहर सुरक्षा, शालीनता और मेहमाननवाजी के लिए मशहूर है.’
एमपीसीए ने स्थानीय पुलिस के तुरंत कार्रवाई करने की भी तारीफ की, और कहा कि उन्होंने ‘‘बहुत कम समय में आरोपी की पहचान करके उसे पकड़ लिया.’ बयान में कहा गया, ‘स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने सभी आधिकारिक ‘मूवमेंट’ के दौरान खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मेहनत की है. इस टूर्नामेंट के दौरान भी टीमों को महाकाल मंदिर और टीम तथा खिलाड़ियों द्वारा चुनी गई अलग-अलग जगहों पर जाने के लिए पूरी सुरक्षा दी गई थी. इसलिए इस घटना में यह जांचना जरूरी है कि क्या खिलाड़ियों ने होटल के बाहर आने-जाने के लिए सुरक्षा कवर मांगा था, या सुरक्षा के लिए कोई अनुरोध नहीं किए जाने पर यह ‘मूवमेंट’ हुआ. एमपीसीए खिलाड़ियों के साथ अपनी एकजुटता दोहराता है और इस मुश्किल समय में हर मुमकिन मदद का भरोसा देता है. साथ ही हमारी ऑस्ट्रेलियाई टीम, स्थानीय अधिकारियों और जांच एजेंसियों के साथ सहयोग की प्रतिबद्धता भी है.’
Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 25, 2025, 23:50 IST
homecricket
2 महिला क्रिकेटरों के साथ हुई छेड़छाड़…बाइक सवार आरोपी गिरफ्तार



