Rajasthan Weather: राजस्थान में सर्दी की दस्तक के साथ बारिश की एंट्री, जानिए कब कहां गिरेगी बूंदें

Last Updated:October 26, 2025, 05:21 IST
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. राज्य के अधिकांश जिलों में तापमान 40 डिग्री से नीचे आ चुका है और सर्दी ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम तथा 26 अक्टूबर से सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के चलते कोटा, उदयपुर, जयपुर और जोधपुर संभाग में 26 से 29 अक्टूबर के बीच तेज बारिश के आसार हैं. वहीं, उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा.
Rajasthan Weather Update: राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. कई जिलों के तापमान में उतार चढ़ाव का हो रही. वहीं, गुलाबी सर्दी का असर भी कई जिलों में दिखाई देने लगा है. रविवार को राजस्थान के अधिकांश जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. सभी जिलों का तापमान 40 डिग्री से नीचे आ चुका है. इसके असर से अब ठंड के स्थान में बढ़ोतरी होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, अब राजस्थान में धीरे-धीरे सर्दी का असर बढ़ने लगा है. आगामी कुछ दिनों में पूरी तरह सर्दी का असर यहां दिखाई देने लग जाएगा.
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि वर्तमान में अरब सागर में एक डिप्रेशन सिस्टम और दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में लो-प्रेशर सिस्टम बना हुआ है. एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिमी भारत में 26-27 अक्टूबर से सक्रिय होने की संभावना है. इन तीनों सिस्टम के असर से राज्य के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में 26 से 28 अक्टूबर के दौरान मेघगर्जन के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना है.
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, अजमेर में 32.9 डिग्री, अलवर में 32.5 डिग्री, जयपुर में 32.4 डिग्री, पिलानी में 33.5 डिग्री, सीकर में 31.5 डिग्री, कोटा में 32.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 33.9 डिग्री, बाड़मेर में 37.1 डिग्री, जैसलमेर में 36.4 डिग्री, जोधपुर में 34.8 डिग्री, बीकानेर में 35.8 डिग्री, चूरू में 33.6 डिग्री और श्री गंगानगर में 34.5 डिग्री, नागौर में 33.1 डिग्री, जालौर में 34.7 डिग्री, सिरोही में 33.9 डिग्री, करौली में 32.8 डिग्री, दौसा में 33.4 डिग्री और झुंझुनूं में 31.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, अजमेर में 15.2 डिग्री, भीलवाड़ा में 15.6 डिग्री, जयपुर में 17.8 डिग्री, पिलानी में 15.7 डिग्री, सीकर में 13.0 डिग्री, कोटा में 20.9 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 18.2 डिग्री, बाड़मेर में 20.8 डिग्री, जैसलमेर में 20.2 डिग्री, जोधपुर में 17.4 डिग्री, बीकानेर में 21.0 डिग्री, चूरू में 16.7 डिग्री और श्री गंगानगर में 18.4 डिग्री, नागौर में 14.8 डिग्री, जालौर में 15.6 डिग्री, करौली में 15.0 डिग्री, दौसा में 14.1 डिग्री और झुंझुनूं में 17.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
कोटा, जयपुर और जोधपुर संभाग में तेज बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. मध्य-पूर्वी अरब सागर और दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में बने दो अवदाब और 26 अक्टूबर से सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के असर से राज्य के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी. 26 से 29 अक्टूबर के बीच गरज-चमक के साथ मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है, जबकि 27-28 अक्टूबर को इसका असर सबसे अधिक रहेगा. इस दौरान कोटा, उदयपुर, अजमेर, जयपुर और जोधपुर संभाग के कुछ इलाकों में मेघगर्जन और बिजली चमकने के साथ बारिश हो सकती है. वहीं कोटा और उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. राज्य के उत्तर-पश्चिमी भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
October 26, 2025, 05:21 IST
homerajasthan
राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम, कई जिलों में मेघगर्जन-बारिश की चेतावनी



