टाटा ग्रुप के इस छोटे शेयर ने दिखाया बड़ा कमाल, रॉकेट की तरह भागा, लगा अपर सर्किट, नाम जानकर चौंक जाएंगे

Last Updated:August 01, 2025, 20:09 IST
टाटा ग्रुप की कंपनी ACGL ने Q1FY26 में शानदार नतीजे पेश किए. जिससे इसके शेयर में 20 फीसदी की तेज छलांग देखने को मिली. इसके कारण इसमें अपर सर्किट लग गया.
ACGL का तगड़ा मुनाफा, टाटा ग्रुप के इस शेयर ने मारी 20 फीसदी की छलांग.(Image:AI)
नई दिल्ली. टाटा ग्रुप की एक छोटी लेकिन शानदार परफॉर्मेंस वाली कंपनी ऑटोमोबाइल कॉरपोरेशन ऑफ गोवा लिमिटेड (ACGL) ने आज शेयर बाजार में ऐसा धमाका किया कि निवेशकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. कंपनी के जबरदस्त Q1FY26 रिजल्ट आने के बाद इसके शेयर 20 फीसदी तक उछल गए और ₹2,166 पर पहुंच गए, जबकि पिछले दिन यह ₹1,805.30 पर बंद हुआ था. इसके कारण आज इसमें अपर सर्किट लग गया.
कंपनी के दमदार प्रदर्शन की झलक
बिक्री
ACGL ने Q1FY26 में ₹256 करोड़ की आय दर्ज की, जो पिछले साल की समान तिमाही (₹203 करोड़) से 26.11 फीसदी और पिछली तिमाही (Q4FY25 में ₹217 करोड़) से 17.97 फीसदी ज्यादा रही.
ऑपरेटिंग प्रॉफिट में उछालकंपनी का ऑपरेटिंग मुनाफा Q1FY26 में ₹28 करोड़ रहा, जो पिछली तिमाही से 40 फीसदी और पिछले साल की समान तिमाही से 33.33 फीसदी ज्यादा है.
शुद्ध लाभQ1FY26 में ACGL ने ₹23 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया, जो पिछली तिमाही से 35.29 फीसदी और पिछले साल से 27.78 फीसदी की बढ़त दिखाता है. कमाई प्रति शेयर (EPS) भी बढ़कर ₹37.89 हो गई, जो पिछले साल ₹29.43 और पिछली तिमाही में ₹27.66 थी.सेगमेंट परफॉर्मेंसबॉडी बिल्डिंग (बस बॉडी) सेगमेंट से ₹233.86 करोड़ की कमाई हुई, जो YoY में 29.4% और QoQ में 17.9% की बढ़त है. वहीं, प्रेसिंग सेगमेंट में ₹22.55 करोड़ की आय हुई, जो तिमाही आधार पर 24.9% की बढ़त है.
कंपनी का परिचयACGL, गोवा की पहली बड़ी इंजीनियरिंग कंपनी है, जिसकी स्थापना 1980 में टाटा मोटर्स और EDC लिमिटेड की साझेदारी से हुई थी. कंपनी अब तक 97,700 से ज्यादा बसें बना चुकी है और 800 से ज्यादा ग्राहकों की सेवा कर रही है. करीब 1,500 कर्मचारी यहां कार्यरत हैं.
Rakesh Singh
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in …और पढ़ें
Rakesh Singh is a chief sub editor with 14 years of experience in media and publication. International affairs, Politics and agriculture are area of Interest. Many articles written by Rakesh Singh published in … और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 01, 2025, 20:09 IST
homebusiness
टाटा के इस छोटे शेयर ने दिखाया कमाल, लगा अपर सर्किट, नाम जानकर चौंक जाएंगे



