जयपुर एयरपोर्ट का विंटर शेड्यूल जारी, 13 नई घरेलू उड़ानें शुरू, हनोई और पारो के लिए भी सीधी फ्लाइट

Last Updated:October 26, 2025, 09:15 IST
Jaipur Airport Winter Schedule: जयपुर एयरपोर्ट पर विंटर शेड्यूल लागू कर दिया गया है. 13 नई घरेलू उड़ानें शुरू हुई है. अब एयरपोर्ट 37 शहरों से सीधे जुड़ गया है. रोजाना 86 उड़ानें संचालित होंगी, जिनमें मुम्बई, दिल्ली, चेन्नई, बेंगलूरु और हैदराबाद शामिल हैं. नई कनेक्टिविटी में जोधपुर, जैसलमेर, नागपुर, हिसार और अंतरराष्ट्रीय तौर पर हनोई व पारो भी जोड़ा गया है.
ख़बरें फटाफट
जयपुर एयरपोर्ट पर विंटर शेड्यूल हुआ लागू
आशिफ खान/ जयपुर. राजधानी जयपुर के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार से विंटर शेड्यूल लागू हो गया. नए शेड्यूल के तहत 13 नई घरेलू उड़ानें शुरू की गई हैं, जिससे जयपुर अब कुल 37 शहरों से सीधे जुड़ गया है. विंटर पीरियड में रोजाना 86 उड़ानें संचालित होंगी, जबकि अभी औसतन 76 उड़ानें ही चल रही हैं. कुछ फ्लाइट्स का संचालन दिसंबर तक जारी रहेगा. नई शुरू हुई उड़ानों में मुम्बई के लिए एअर इंडिया की फ्लाइट AI-2502 सुबह 8:15 बजे रवाना होगी. दिल्ली के लिए पांच विकल्प उपलब्ध होंगे. जिसमें AI-5096 दोपहर 1:55 बजे, AI-1834 सुबह 8:30 बजे, AI-1844 दोपहर 1:40 बजे और AI-2762 शाम 4:55 बजे.
वियतनाम और भूटान के लिए भी सीधी फ्लाइट
विंटर शेड्यूल की खास बात यह है कि पहली बार दो अंतरराष्ट्रीय गंतव्य जुड़े हैं. वियतनाम की राजधानी हनोई और भूटान का पर्यटन स्थल पारो अब जयपुर से सीधे जुड़ गए हैं. इसके अलावा घरेलू स्तर पर जोधपुर, जैसलमेर, नागपुर और हिसार जैसे नए शहर कनेक्टिविटी में शामिल हुए हैं. एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार, विंटर सीजन में पर्यटकों की आमद बढ़ने की उम्मीद है, खासकर राजस्थान के अंदरूनी इलाकों और दक्षिण भारत के शहरों से दिल्ली और मुम्बई जैसे मेट्रो शहरों के लिए अतिरिक्त उड़ानें व्यावसायिक यात्रियों को राहत देंगी.
जयपुर एयरपोर्ट की क्षमता में हुई वृद्धि
इंडिगो और एअर इंडिया की ये नई सेवाएं सुबह से रात तक फैली हुई हैं, जिससे यात्रियों को लचीलापन मिलेगा. एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि बुकिंग से पहले एयरलाइंस की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन पर टाइमिंग और उपलब्धता जरूर कन्फर्म कर लें, क्योंकि मौसम या ऑपरेशनल कारणों से शेड्यूल में बदलाव संभव है. विंटर शेड्यूल के साथ जयपुर एयरपोर्ट की क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जो राजस्थान की राजधानी को देश-विदेश के प्रमुख केंद्रों से और मजबूती से जोड़ेगा.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 26, 2025, 09:15 IST
homerajasthan
जयपुर एयरपोर्ट का विंटर शेड्यूल जारी, अब हनोई और पारो के लिए भी सीधी उड़ानें



