बॉलीवुड की वो 7 फिल्में, जिनका बॉक्स ऑफिस पर बजा डंका, हर मूवी ने की लागत से 10 गुना ज्यादा कमाई

Last Updated:October 26, 2025, 11:11 IST
Biggest Blockbuster Films Of Bollywood: बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कामयाब हुई हैं. आज हम आपको उन मूवीज के बारे में बताते हैं, जिनकी बॉक्स ऑफिस पर लागत से 10 गुना ज्यादा कमाई हुई है.
<strong>नई दिल्ली.</strong> बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के मामले में बॉलीवुड सबसे आगे है. हिंदी सिनेमा में अब तक कई फिल्में बनकर रिलीज हुईं, जिनकी कमाई से बॉक्स ऑफिस हिल गया है. आज हम आपको ऐसी ही 7 फिल्मों की लिस्ट बताते हैं, जिन्होंने बजट से 10 गुना ज्यादा कलेक्शन किया है.

बजरंगी भाईजान: सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ ने दुनियाभर में 900 करोड़ से ज्यादा बिजनेस किया था. इस फिल्म में करीना कपूर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, ओम पुरी और सरत सक्सेना जैसे सितारे नजर आए थे. हर्षाली मल्होत्रा भी फिल्म में लीड रोल में दिखी थीं. (फोटो साभार: IMDb)

हम आपके हैं कौन: यह एक पारिवारिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें सलमान खान और माधुरी दीक्षित लीड किरदारों में नजर आए थे. आपको जानकर हैरानी होगी कि यह मूवी सिर्फ 6 करोड़ रुपये की लागत में बनी थी. इस फिल्म ने दुनियाभर में 100 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया था. (फोटो साभार: IMDb)

कहानी: विद्या बालन की ‘कहानी’ सस्पेंस से भरपूर फिल्म थी. इसमें कोई हीरो नहीं था. कहानी मूवी को 8 करोड़ के सीमित बजट में बनाया गया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 80 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया. इसमें एक मजबूत महिला किरदार को दिखाया गया और विद्या बालन ने अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों को इम्प्रेस कर लिया था. (फोटो साभार: IMDb)

मैंने प्यार किया: सूरज बड़जात्या ने साल 1989 में ‘मैंने प्यार किया’ से डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था. इसमें सलमान खान और भाग्यश्री की जोड़ी नजर आई थी. यह मूवी केवल 2 करोड़ के बजट में बनाई गई थी. उस समय जब सिनेमा टिकट की कीमत सिर्फ कुछ रुपये होती थी, तब मैंने प्यार किया ने 20 करोड़ रुपये का बंपर बिजनेस किया था. इस फिल्म ने सलमान खान को रातों-रात स्टारडम दिलाया और उन्हें इंडस्ट्री में सुपरस्टार के रूप में स्थापित कर दिया. (फोटो साभार: IMDb)

स्त्री: लागत से 10 गुना ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में ‘स्त्री’ का नाम भी शामिल है. इस हॉरर कॉमेडी मूवी में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर लीड किरदारों में नजर आए थे. यह मूवी सिर्फ 25 करोड़ रुपये के बजट में बनाई थी. रिलीज के बाद ‘स्त्री’ ने दुनियाभर में 180 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया. (फोटो साभार: IMDb)

द कश्मीर फाइल्स: साल 2022 में रिलीज हुई यह मूवी 15 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी. हालांकि, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से अधिक की कमाई की. इसमें अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार और अन्य कई सितारे नजर आए थे. ‘द कश्मीर फाइल्स’ का डायरेक्शन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया था. (फोटो साभार: IMDb)

दंगल: आमिर खान की पॉपुलर फिल्मों में से एक है ‘दंगल’. यह मूवी 75 करोड़ से कम बजट में बनी थी और इसने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 2000 करोड़ की चौंकाने वाली कमाई की. आमिर खान ने दंगल में रेसलर महावीर फोगाट का किरदार निभाया था. सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख भी फिल्म का हिस्सा थीं. (फोटो साभार: IMDb)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 26, 2025, 11:11 IST
homeentertainment
इन 7 फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर बजा डंका, हर मूवी ने की लागत से 10 गुना कमाई



