Satish Shah Funeral: नसीरुद्दीन, जैकी से दिलीप जोशी तक, सतीश शाह को सेलेब्स ने दी अंतिम विदाई, रुपाली हुईं भावुक

Last Updated:October 26, 2025, 13:17 IST
Satish Shah Last Rites: सतीश शाह का 25 अक्टूबर 2025 को निधन हुआ. मुंबई में अंतिम संस्कार में नसीरुद्दीन शाह, रुपाली गांगुली सहित कई सितारे पहुंचे. पीएम मोदी ने भी शोक जताया.
ख़बरें फटाफट
Satish Shah Last Rites: फेमस एक्टर सतीश शाह का 25 अक्टूबर 2025 को निधन हो गया. उन्हें जाने भी दो यारों और साराभाई vs साराभाई के लिए खूब पहचान हासिल हुई थी. रविवार को एक्टर का अंतिम संस्कार हुआ. जहां टीवी से लेकर फिल्म जगत के तमाम सितारे नजर आए. सभी ने नम आंखों के साथ एक्टर को अंतिम विदाई दी.
शनिवार को सतीश शाह के निधन के बाद फिल्ममेकर अशोक पंडित ने इस दुखद खबर को कंफर्म किया. उन्होंने कंफर्म किया कि एक्टर का निधन किडनी फेल के कारण हुआ था. फिर इसके बाद सतीश शाह के मैनेजर ने भी बताया था कि एक्टर का अंतिम संस्कार रविवार को मुंबई में होगा. 26 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट में सतीश शाह का अंतिम संस्कार हुआ.
सतीश शाह के अंतिम संस्कार में शामिल हुए सितारेनसीरुद्दीन शाह, रुपाली गांगुली, सचिन पिलगांवकर, पंकज कपूर, जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी, जैकी श्रॉफ, अली असगर से लेकर उनके तमाम रिश्तेदार और दोस्त उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. जहां एक तरफ रुपाली गांगुली अपनी आंखों के आंसुओं को छिपाती नजर आईं तो तमाम सितारों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी.
View this post on Instagram




