apple banned these 2 dating apps from app store user privacy available on android- ऐपल यूज़र्स को बड़ा झटका, नहीं कर पाएंगे ऑनलाइन डेटिंग, बैन हुई ये दो पॉपुलर ऐप्स

Last Updated:October 26, 2025, 12:18 IST
ऐपल ने अपने App Store से दो पॉपुलर डेटिंग ऐप्स Tea और TeaOnHer को हटा दिया है. कंपनी ने बताया कि ये ऐप्स यूज़र्स की प्राइवेसी और सुरक्षा नियमों का उल्लंघन कर रहे थे.
ऐप स्टोर से हट गईं ये डेटिंग ऐप्स.
Apple ने हाल ही में अपने App Store से दो डेटिंग ऐप्स, Tea और TeaOnHer को हटा दिया है. ये दोनों ऐप्स पिछले कुछ समय से काफी पॉपुलर हो रहे थे, लेकिन यूज़र्स की शिकायतों और प्राइवेसी से जुड़ी गंभीर चिंताओं के कारण ऐपल ने इन्हें प्लेटफॉर्म से हटाने का फैसला लिया है. आमतौर पर कंपनी किसी ऐप को तभी हटाती है जब उसमें सिक्योरिटी, प्राइवेसी या किसी कानूनी नियम का उल्लंघन पाया जाए.
रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों ऐप्स पर यूज़र्स के डेटा के दुरुपयोग, कमजोर मॉडरेशन और अनुचित कंटेंट शेयर करने जैसे मामलों की शिकायतें मिली थीं. खासतौर पर इन ऐप्स पर ‘anonymous feedback’ फीचर था, जिसमें लोग अपने डेट पार्टनर के बारे में गुमनाम रूप से कमेंट कर सकते थे.
इसी कारण कई बार यूज़र्स की व्यक्तिगत जानकारी, यहां तक कि नाबालिगों से जुड़ी जानकारी भी सामने आई, जो कि अमेरिकी प्राइवेसी नियमों का सीधा उल्लंघन है.
ऐपल ने इस मामले पर टेक क्रंच को बताया कि दोनों ऐप्स ने ऐप स्टोर के मॉडरेशन, यूज़र प्राइवेसी और पॉलिसी का उल्लंघन किया है. कंपनी ने इन ऐप्स को सेफ्टी रिस्क मानते हुए तुरंत हटा दिया है.
दिलचस्प बात ये है कि ये दोनों ऐप्स अभी भी एंड्रॉयड के प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं, जिससे ये साफ होता है कि ऐपल ने अपने सिक्योरिटी स्टैंडर्ड के आधार पर स्वतंत्र रूप से ये कदम उठाया है.
वहीं, इन ऐप्स के डेवलपर्स ने ऐपल के इस फैसले पर नाराज़गी जताई है. उनका कहना है कि उन्होंने सभी सिक्योरिटी दिशानिर्देशों का पालन किया था और कंपनी से कॉन्टैक्ट भी किया, फिर भी उनके ऐप्स को बिना चेतावनी हटा दिया गया. ये घटना बाकी डेवलपर्स के लिए भी एक बड़ा सबक है कि Apple App Store पर यूज़र्स की सुरक्षा और प्राइवेसी से कभी समझौता नहीं करता है.
Afreen Afaq
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें
Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
October 26, 2025, 12:14 IST
hometech
ऐपल यूजर्स को बड़ा झटका, नहीं कर पाएंगे ऑनलाइन डेटिंग, बैन हुई ये दो पॉपुलर ऐप



