Ind vs Ban Live Score: भारत का बांग्लादेश से मुकाबला, थोड़ी देर में होगा टॉस

नई दिल्ली. भारत और बांग्लादेश के बीच आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप का मुकाबला अब से कुछ देर बाद खेला जाना है. भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है जबकि बांग्लादेश की टीम रेस से बाहर है. हरमनप्रीत कौर की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉक आउट मुकाबले में खेलने से पहले तैयारी को पुख्ता करने उतरेगी. भारत ने पिछले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाकेदार जीत हासिल कर सेमीफाइनल का टिकट पक्का किया था. बारिश की वजह से टॉस को समय पर नहीं कराया जा सका है.
भारत और बांग्लादेश के बीच महिला वनडे वर्ल्ड कप का ये मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. रविवार 26 अक्टूबर यानी आज ही यह मैच खेला जाना है. टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे होना था लेकिन इसे बारिश की वजह से कराया नहीं जा सका. मुकाबले को 3 बजे से शुरू होना था इसके ऊपर भी बारिश का असर पड़ा है.भारतीय टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, यास्तिका भाटिया, रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, राधा यादव, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़।
बांग्लादेश की टीम
फरगाना हक, रुबया हैदर झेलिक, शरमीन अख्तर, सोभना मोस्तरी, निगार सुल्ताना (कप्तान/विकेटकीपर), शोरना अक्तर, रितु मोनी, राबिया खान, नाहिदा अक्तर, मारुफा अक्तर, निशिता अक्तर निशी, सुमैया अक्तर, फारिया तृस्णा,शनजिदा अक्तर मेघला, फाहिमा खातून।



