कैरेक्टर आर्टिस्ट, जिसने तोड़ा वो बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड, शाहरुख-सलमान खान भी नहीं बना पाए

Last Updated:October 26, 2025, 18:02 IST
सलमान खान और शाहरुख खान 90 के दशक में जब टॉप पर थे, तब एक कैरेक्टर आर्टिस्ट का भी बोलबाला था. वे कई हिट फिल्मों में नजर आए और एक ऐसा बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बनाया जिसे सलमान-शाहरुख भी नहीं बना पाए थे.
नई दिल्ली: एक्टर जब एफटीआईआई में पढ़ाई कर रहे थे, तब उन्होंने अपना करियर शुरू किया, लेकिन उन्हें फिल्मों में ज्यादा सफलता नहीं मिली. हालांकि उन्होंने कल्ट क्लासिक ‘जाने भी दो यारों’ में अभिनय किया, लेकिन इससे करियर को कोई खास फायदा नहीं पहुंचाया. उन्होंने 80 के दशक में टेलीविजन पर सफलता पाई.उस दौरान उन्होंने बी-ग्रेड फिल्मों में काम किया, लेकिन 90s में उनके हालात बदल गए. उन्होंने ऐसा रिकॉर्ड कायम किया, जिसे सलमान-शाहरुख भी बना नहीं पाए.

हम एक्टर सतीश शाह की बात कर रहे हैं. साल 1991 की हिट फिल्म ‘नरसिम्हा’ से उनका हिंदी सिनेमा में अच्छा दौर शुरू हुआ. सतीश शाह बड़े बजट की फिल्मों में टॉप हीरोज के साथ अहम रोल में नजर आने लगे. एक्टर ने अनजाने में एक ऐसा बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बनाया जो तीनों खान्स भी अपने पीक पर नहीं बना पाए. (फोटो साभार: IMDb)

सतीश शाह ने अपनी अब तक की सबसे बड़ी फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में एक छोटी, लेकिन अहम भूमिका निभाई. फिल्म ने दुनिया भर में 128 करोड़ की कमाई की और ‘डिस्को डांसर’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया. यह रिकॉर्ड सिर्फ एक साल तक चला जब आदित्य चोपड़ा की ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ ने इसे 130 करोड़ रुपये की ग्लोबल कलेक्शन के साथ तोड़ दिया. सतीश शाह इस फिल्म का हिस्सा भी थे. उनसे पहले राज कपूर एकमात्र एक्टर थे जिन्होंने लगातार दो बॉलीवुड हिट्स में काम किया था. अंतर सिर्फ इतना था कि राज कपूर ने यह कारनामा लीड रोल के रूप में किया (बारसात और आवारा), जबकि सतीश शाह ने सपोर्टिंग रोल के जरिये बनाया.(फोटो साभार: IMDb)

शाहरुख खान और सलमान खान 90 के दशक में अपने पीक पर होने के बावजूद इस अचीवमेंट को नहीं दोहरा सके. आखिरकार, आमिर खान ने एक कदम आगे बढ़ते हुए 2008 से 2014 के बीच ‘गजनी’, ‘3 इडियट्स’ और ‘पीके’ के साथ तीन लगातार इंडस्ट्री हिट्स दिए. (फोटो साभार: IMDb)

सतीश शाह बॉक्स ऑफिस हिट्स में नजर आते रहे. उन्होंने अपने FTII बैचमेट डेविड धवन के साथ ‘साजन चले ससुराल’, ‘हीरो नंबर 1’, ‘जुड़वा’ और ‘अनाड़ी नंबर 1’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया, साथ ही ‘अकेले हम अकेले तुम’ जैसी अन्य हिट फिल्मों में भी नजर आए. (फोटो साभार: IMDb)

1999 में सतीश एक और फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ का हिस्सा थे, जो उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी. इससे वे उन पांच अभिनेताओं में शामिल हो गए, जो 90 के दशक में तीन या ज्यादा नंबर-वन हिट्स देने में कामयाब रहे थे. अन्य चार थे शाहरुख खान, सलमान खान, माधुरी दीक्षित और अनुपम खेर.(फोटो साभार: IMDb)

सतीश शाह ने 90 के दशक में 50 से ज्यादा हिंदी फिल्मों में अभिनय किया, साथ ही एक मराठी और कन्नड़ फिल्म में भी काम किया. उन्होंने जिन फिल्मों में अभिनय किया, वे उस दशक में दुनियाभर में लगभग 500 करोड़ रुपये की कमाई की. वे इस मामले में कैरेक्टर अभिनेताओं में टॉप पर थे. यह आंकड़ा सिर्फ जॉनी लीवर और अनुपम खेर जैसे एक्टरों ने पार किया.(फोटो साभार: IMDb)

सतीश शाह का शनिवार 25 अक्टूबर को किडनी फेल होने की वजह से निधन हो गया. एक्टर के मैनेजर के अनुसार, सतीश शनिवार की दोपहर को अपने घर पर लंच करते समय गिर पड़े. उन्हें हिंदुजा अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उनका अंतिम संस्कार रविवार 26 अक्टूबर की दोपहर विले पार्ले के एक श्मशान में हुआ. (फोटो साभार: IMDb)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 26, 2025, 18:02 IST
homeentertainment
कैरेक्टर आर्टिस्ट, जिसने तोड़ा वो बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड, शाहरुख-सलमान खान भी नहीं



