एयरपोर्ट पर राहा संग स्पॉट हुईं आलिया भट्ट, बेटी का चेहरा छुपाती आईं नजर, फैंस ने पूछे सवाल

Last Updated:October 26, 2025, 23:20 IST
आलिया भट्ट मुंबई एयरपोर्ट पर रणबीर कपूर, राहा कपूर और करण जौहर संग दिखीं. वे राहा का चेहरा छुपाती नजर आईं. वे जल्द ही ‘अल्फा’ और ‘लव एंड वॉर’ में नजर आएंगी.
ख़बरें फटाफट
एक्ट्रेस अगली बार फिल्म ‘अल्फा’ में नजर आएंगी. (फोटो साभार: IANS)
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को हाल में पति रणबीर कपूर, बेटी राहा कपूर और फिल्म निर्माता करण जौहर के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. इस दौरान मीडिया ने उनकी तस्वीरें खींचनी चाही तो वह बेटी राहा कपूर का चेहरा छुपाती दिखाई दीं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो में आलिया भट्ट राहा को गोद में लिए और चेहरा छिपाते हुए एयरपोर्ट से बाहर निकलते दिखाई दे रही हैं. रणबीर कपूर और करण जौहर भी इस दौरान नजर आए.
गौरतलब है कि पहले भी आलिया भट्ट राहा कपूर के साथ पब्लिक प्लेस में दिखाई दी हैं, लेकिन तब वह राहा का चेहरा नहीं छुपाती दिखाई दीं. यही वजह है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस पर बहुत से लोग कमेंट भी कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा, ‘आलिया राहा का फेस क्यों छिपा रही हैं?’ एक प्रशंसक ने लिखा, ‘बहुत प्यारी मां और बेटी.’ एक अन्य ने लिखा, “एक खूबसूरत और प्यारा परिवार. मैं उनके लिए खुशी की कामना करता हूं.’
View this post on Instagram



