Indian Railway: त्योहारों में सफर होगा आसान! अजमेर से शुरू होंगी 14 स्पेशल ट्रेनें, जानिए टाइम टेबल

Last Updated:October 24, 2025, 11:04 IST
Puja Special Train: त्योहारी सीजन के दौरान रेलवे कई स्पेशल ट्रेन चलारही है. खासकर दिवाली के बाद छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है. अजमेर स्टेशन से 14 त्यौहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया है ताकि यात्रियों को यात्रा में कोई असुविधा न हो. रेलवे ने स्टेशन पर सुरक्षा, सफाई और रोशनी के अतिरिक्त प्रबंध किए हैं.
अजमेर. दीपावली त्यौहार के बाद यात्री भीड़ और छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा विशेष प्रबंध किए गए हैं. हर वर्ष की तरह इस बार भी त्यौहारों के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और सभी अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सके.
मंडल रेल प्रबंधक श्री राजू भूतड़ा ने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को सर्वोपरि रखते हुए त्यौहारों के दौरान विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि दीपावली और छठ जैसे प्रमुख पर्वों पर यात्रियों की संख्या सामान्य दिनों की तुलना में कई गुना बढ़ जाती है, जिससे स्टेशनों और ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ हो जाती है. इस समस्या के समाधान के लिए अजमेर स्टेशन से आज से कुल 14 त्यौहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है.
इन फेस्टिबल स्पेशल ट्रेनों का हो रहा है संचालन
जिन 14 त्यौहार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, उनमें वलसाड-हिसार स्पेशल शाम 4:50 बजे, अजमेर-भिवानी स्पेशल शाम 5:30 बजे, वलसाड-खातीपुरा स्पेशल सुबह 4:25 बजे, खातीपुरा-वलसाड स्पेशल रात 10:05 बजे, भावनगर-शकूरबस्ती स्पेशल रात 2:10 बजे, हरिद्वार-साबरमती स्पेशल दोपहर 1:15 बजे, साबरमती-गोरखपुर स्पेशल शाम 4 बजे, और दौराई-समस्तीपुर स्पेशल रात 9:20 बजे रवाना होगी. इसके अलावा अजमेर-रांची स्पेशल रात 11:05 बजे, बांद्रा टर्मिनस-जयपुर स्पेशल सुबह 7:15 बजे, जयपुर-डॉ. अंबेडकरनगर स्पेशल दोपहर 3:05 बजे, साबरमती-बेगूसराय स्पेशल रात 9:05 बजे, बेगूसराय-साबरमती स्पेशल शाम 7:05 बजे तथा मदार जंक्शन-रोहतक स्पेशल सुबह 4:30 बजे मदार जंक्शन से रवाना होगी.
स्टेशन पर सुरक्षा और सुविधा के विशेष इंतज़ाम
त्योहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को संभालने के लिए अजमेर स्टेशन पर अतिरिक्त स्टाफ तैनात किया गया है. रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा, स्वच्छता और प्रकाश व्यवस्था को और बेहतर बनाया है. विशेष रूप से प्लेटफॉर्म और प्रतीक्षालयों की साफ-सफाई पर ध्यान दिया जा रहा है. यात्रियों के लिए हेल्प डेस्क की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है ताकि उन्हें ट्रेन के समय, प्लेटफॉर्म की जानकारी या अन्य किसी प्रकार की असुविधा न हो. रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे टिकट अग्रिम रूप से बुक करें, स्टेशन पर समय से पहले पहुँचे और सफर के दौरान अपने सामान की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें.
deep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Ajmer,Rajasthan
First Published :
October 24, 2025, 11:04 IST
homebusiness
अजमेर से आज चलेंगी 14 पूजा स्पेशल ट्रेनें, नोट कर कर लें टाइमिंग



